सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता एमवाई तारिगामी ने दक्षिणी कश्मीर की कुलगाम विधानसभा सीट से पांचवीं बार चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के पूर्व प्रमुख सय्यर अहमद रेशी को 7800 से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है.
तारिगामी ने 33 हजार 634 वोट हासिल किए और 7838 वोटों के अंतर से आसानी से सीट जीत ली. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेशी को हराया, जिन्हें 25796 वोट मिले थे. रेशी पहली बार चुनाव मैदान में थे.
तारिगामी ने कुलगाम से पांचवीं बार जीत हासिल की है. वह 1996 में पहली बार इस सीट से चुनाव जीत थे. इसके बाद उन्होंने 1996, 2002, 2008 और 2014 में जम्मू और कश्मीर विधानसभा में कुलगाम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.
जम्मू-कश्मीर में अभी तक के चुनावी नतीजों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस 47 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और दो पर आगे चल रही है. वहीं पीडीपी के खाते में सिर्फ तीन सीटें आई हैं. वहीं बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है. एक सीट एआईपी को मिली है और 8 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते है.
तीन चरण में हुआ मतदान
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हुई थी. यहां पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. तीनों फेज में मिलाकर 63.45 फीसदी वोटिंग हुई थी.
इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने दम पर अकेले ताल ठोक रहे थे.