scorecardresearch
 

J-K चुनाव: किश्तवाड़ से बीजेपी की प्रत्याशी शगुन परिहार जीतीं, NC को 521 वोट से हराया

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी की एकमात्र महिला प्रत्याशी शगुन परिहार ने किश्तवाड़ सीट पर जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी को 29 हजार 053 वोट मिल और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता को 28 हजार 532 वोट मिले, जबकि पीडीपी प्रत्याशी फिर्दोस अहमद अपनी जमानत नहीं बचा सके.

Advertisement
X
शगुन परिहार. (फाइल फोटो)
शगुन परिहार. (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे साफ हो गए हैं. बीजेपी ने जम्मू संभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 सीट पर जीत हासिल की है तो कश्मीर संभाग में बीजेपी को कोई भी सीट नहीं मिली है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी की एकमात्र महिला प्रत्याशी शगुन परिहार ने किश्तवाड़ सीट पर जीत हासिल की है. किश्तवाड़ा सीट पर जीत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वह इलाके की सुरक्षा के लिए काम करेंगी. शगुन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया है. 

Advertisement

बीजेपी प्रत्याशी को 29 हजार 053 वोट मिल और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता को 28 हजार 532 वोट मिले, जबकि पीडीपी प्रत्याशी फिर्दोस अहमद अपनी जमानत नहीं बचा सके, उन्होंने महज 997 वोट मिले हैं. किचलू ने इस सीट से साल 2002 और 2008 में जीत हासिल की थी, जबकि उनके पिता तीन बार विधायक रह चुके हैं.

'मैं क्षेत्र के लिए करूंगी काम'

शगुन परिहार ने अपनी जीत पर कहा, "मैं किश्तवाड़ के लोगों का आभार जताती हूं, जिन्होंने मुझमें और मेरी पार्टी में विश्वास जताया. यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के सभी राष्ट्रवादी लोगों की है. उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा."

परिहार ने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, विशेषकर उन ऐतिहासिक चुनौतियों को देखते हुए जो किश्तवाड़ ने झेली हैं. मेरा संदेश है कि क्षेत्र में शांति, प्रगति और खुशहाली के लिए प्रयास करें. मैं क्षेत्र की सुरक्षा के लिए काम करूंगी."

Advertisement

कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

किश्तवाड़ में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और पार्टी  के झंडे के साथ परिहार की जीत का जश्न मनाया. इस दौरान लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. बीजेपी ने 29 वर्षीय परिहार को चुनाव मैदान में उतारा जो पांच साल पहले एक आतंकवादी हमले उनके पिता और चाचा की मौत हो गई थी. वह चुनाव लड़ने से पहले सक्रिय राजनीति से दूर थीं.

शगुन परिहार ने इसके अलावा रोजगार और युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों की आवश्यकता पर भी जोर दिया.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया, उनकी शहीदों के परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की.

अन्य महिला प्रत्याशियों में  NC की पूर्व मंत्री सकीना मसूद ने कुलगाम जिले के डी एच पुरा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की, जबकि NC की शमीमा फिर्दोस ने श्रीनगर जिले के हब्बा कदल से जीत दर्ज की. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा मुफ्ती स्वयंफवाड़ा-बिजबेहरा सीट से हार का सामना करना पड़ा. साथ ही PDP की पूर्व मंत्री आसिया नकाश हजरतबल सीट से हार गईं.

Live TV

Advertisement
Advertisement