scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को झटका, टिकट नहीं मिलने पर सांबा जिला अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सांबा जिले के जिलाध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ दी है. बीजेपी ने सांबा विधानसभा सीट से सुरजीत सिंह सलाथिया को मैदान में उतारा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सांबा जिले के जिलाध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ दी है. बीजेपी ने सांबा विधानसभा सीट से सुरजीत सिंह सलाथिया को मैदान में उतारा है. पार्टी के इस फैसले से कश्मीरा सिंह खुश नहीं थे.

Advertisement

वहीं, एक अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्र मोहन शर्मा ने भी टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ दी. बताया जाता है कि चंद्र मोहन भी टिकट नहीं मिलने के चलते नाराज चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक शनिवार को टिकट न मिलने पर बीजेपी के सांबा जिला अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सुरजीत सिंह सलाथिया पहले नेशनल कांफ्रेंस में थे और अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी सपा, मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर पार्टी की नजर

18 सितंबर से तीन चरणों में होंगे चुनाव

अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे. केंद्र शासित प्रदेश में 18 सितंबर से तीन चरणों में मतदान होगा. अन्य दो चरण 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को हरियाणा के साथ होगी.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे और तीसरे चरण में क्रमश 26 और 40 सीटों पर चुनाव होंगे. इससे पहले 2014 में यहां विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हुए थे. 

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी महबूबा, कहा- CM बनने के बाद भी पार्टी का एजेंडा पूरा नहीं कर पाऊंगी

पिछले एक दशक में जम्मू-कश्मीर में कोई विधानसभा चुनाव नहीं हुआ है और 2018 में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार के पतन के बाद से केंद्र शासित प्रदेश पिछले सात वर्षों से निर्वाचित सरकार के बिना है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement