scorecardresearch
 

J-K चुनाव: 'ये वही कश्मीर है जिसका सपना हम देखते थे', घाटी में दिख रही बदलाव की लहर, जानें क्या बोले वोटर्स

जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी सुधार हुआ है. कालीकट के एक टूर मैनेजर साजी बेहतर स्थिति के बारे में बताते हैं. पूरे भारत से पर्यटक अब कश्मीर जाने के लिए उत्सुक हैं. यह एक संकेत है कि घाटी वास्तव में दुनिया के लिए खुल रही है. साजी ने कहा, 'बदलाव जरूरी है. पांच साल पहले, हम यहां पर्यटन को लेकर सतर्क थे, लेकिन अब यह एक अलग कहानी है. मैं हर महीने कालीकट से लगभग 150 पर्यटकों को लाता हूं. बेहतर सुरक्षा और बुनियादी ढांचे ने कश्मीर को एक बार फिर टॉप डेस्टिनेशन बना दिया है.'

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024

एक दशक बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. 2014 और 2024 चुनाव के बीच घाटी काफी बदल चुकी है. विकास परियोजनाओं से लेकर आम जीवन में होने वाले बदलाव तक, ये नया कश्मीर है जो 10 साल के बाद अपनी सरकार चुनने के लिए तैयार है. श्रीनगर का लाल चौक अब स्थानीय लोगों और पर्यटकों से भरा दिखाई देता है. पुनर्निर्मित घंटाघर और सौंदर्यीकरण केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी पहल का संकेत देता है.

Advertisement

लाल चौक हमेशा से कश्मीर में प्रतिरोध का प्रतीक रहा है. लेकिन हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन देखा गया है. नए बुनियादी ढांचे से लेकर एक संपन्न स्थानीय अर्थव्यवस्था तक, बदलाव हर कोने में साफ दिखाई दे रहा है. जैसे-जैसे श्रीनगर के लोग वोट डालने की तैयारी कर रहे हैं, जनता को उम्मीद की किरण नजर आ रही है.

'अधिक सकारात्मक बदलाव लाएंगे चुनाव'

कश्मीरी छात्र मोमिन ने कहा, 'निश्चित रूप से प्रगति हुई है. स्कूल बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं और मेरे जैसे छात्रों के लिए अब अधिक अवसर हैं. चीजों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते देखना उत्साहजनक है.' स्थानीय निवासी अशाक हुसैन ने कहा, 'बदलाव वास्तविक हैं. हमारे पास बेहतर सड़कें हैं, अधिक व्यवसाय खुल रहे हैं और सामान्य स्थिति लौटने की भावना है. लोगों को उम्मीद है कि चुनाव और भी अधिक सकारात्मक बदलाव लाएंगे.'

Advertisement

'कश्मीर फिर बन गया टॉप डेस्टिनेशन'

पर्यटन के क्षेत्र में भी सुधार हुआ है. कालीकट के एक टूर मैनेजर साजी, बेहतर स्थिति के बारे में बताते हैं. पूरे भारत से पर्यटक अब कश्मीर जाने के लिए उत्सुक हैं. यह एक संकेत है कि घाटी वास्तव में दुनिया के लिए खुल रही है. साजी ने कहा, 'बदलाव जरूरी है. पांच साल पहले, हम यहां पर्यटन को लेकर सतर्क थे, लेकिन अब यह एक अलग कहानी है. मैं हर महीने कालीकट से लगभग 150 पर्यटकों को लाता हूं. बेहतर सुरक्षा और बुनियादी ढांचे ने कश्मीर को एक बार फिर टॉप डेस्टिनेशन बना दिया है.'

'ये नया कश्मीर है'

डाउनटाउन श्रीनगर, जो कभी अशांति का केंद्र था, अब बड़े बदलावों का गवाह बन रहा है. जामिया मस्जिद के आसपास का इलाका, जो कभी वीरान था, अब जीवन से भरपूर है. दुकानें खुली हैं, और व्यवसाय फल-फूल रहे हैं, जो शहर के इस ऐतिहासिक हिस्से के लिए एक नया अध्याय है.

एक स्थानीय निवासी ने कहा, 'यह ताजी हवा के झोंके की तरह है. वह भय और तनाव जो कभी इन सड़कों पर राज करता था, खत्म हो गया है. लोग आजादी से घूम रहे हैं, व्यवसाय बढ़ रहे हैं, और शांति है जो हमने वर्षों में महसूस नहीं की थी. यह 'नया कश्मीर' वही है जिसकी हमें हमेशा आशा थी.'

Advertisement

'हम डॉक्टर बनना चाहते हैं'

कश्मीर की युवा लड़कियां अब सुनहरे भविष्य का सपना देख रही हैं. वे स्थिति में बदलाव और बेहतर शिक्षा और अवसरों से उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव को स्वीकार करती हैं. डाउनटाउन के एक स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कहा, 'हम अपनी नागरिक शास्त्र की क्लास में चुनाव प्रक्रिया के बारे में बहुत कुछ सीख रहे हैं. यह देखना रोमांचक है कि हमारा शहर अधिक सक्रिय और जीवंत हो गया है.' 

एक दूसरी छात्रा ने कहा, 'हमारा स्कूल अब बहुत बेहतर है. हम डॉक्टर बनना चाहते हैं और अपने समुदाय की मदद करना चाहते हैं. हम जो बदलाव देख रहे हैं, उससे हमें उम्मीद है कि हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.' घाटी निस्संदेह बदल रही है और जैसे-जैसे हम चुनाव के करीब आ रहे हैं, वहां के लोगों की उम्मीदें भी बढ़ रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement