जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटों गांदरबल और बडगाम से जीत हासिल कर चुके हैं. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं:
-जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अब सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं.
-जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल विधानसभा सीट से भी चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले उन्होंने बडगाम सीट से भी जीत हासिल की थी. जम्मू-कश्मीर में अभी तक के चुनावी नतीजों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस 47 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और दो पर आगे चल रही है. वहीं पीडीपी के खाते में सिर्फ तीन सीटें आई हैं. वहीं बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है.
-जम्मू-कश्मीर में अभी तक के चुनावी नतीजों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस 47 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और दो पर आगे चल रही है. वहीं पीडीपी के खाते में सिर्फ तीन सीटें आई हैं. वहीं बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है.
-बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने जम्मू में कहा, 'अब तक किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है... जम्मू-कश्मीर में हमारी पार्टी के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक सीटें मिली हैं. राहुल गांधी दावा कर रहे थे कि उन्होंने पीएम मोदी के आत्मविश्वास को कम कर दिया है, लेकिन मोदी 3.0 ने 100 दिनों में जो काम किया उसका नतीजा जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हरियाणा में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. अब जम्मू 'कांग्रेस मुक्त' हो गया है, उन्होंने जम्मू में केवल एक सीट जीती है'
-बता दें कि उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं. रुझानों में बहुमत के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'लोगों ने अपना जनादेश दिया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं. उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे.' ये नतीजे कई मायनों में खास हैं, क्योंकि इन परिणामों के साथ ही घाटी का सियासी तकदीर भी तय होगा. अब देखना यह है कि इस चुनाव में कौन सा दल अपने झंडे गाड़ने में सफल होता है और किसे निराशा हाथ लगती है.
-बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हुई थी. यहां पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर अकेले ताल ठोक रहे थे.
Jammu-Kashmir Election Results 2024 Winners Full List: किस सीट पर किसे मिली जीत? यहां जानिए हर अपडेट
क्यों महत्वपूर्ण हैं चुनावी नतीजे?
यह चुनाव कश्मीर की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए एक अहम क्षण है. यह कई वर्षों की उथल-पुथल और विशेष दर्जे को खत्म किए जाने के बाद क्षेत्र की भविष्य की शासन व्यवस्था में संभावित स्थायी बदलाव को दर्शाता है.
Haryana Election Results Live Updates: हरियाणा चुनाव रिजल्ट 2024 का इंतजार खत्म, यहां देखें हर अपडेट
Haryana Election Results 2024 Winners Full List: किस सीट पर किसे मिली जीत? यहां जानिए हर अपडेट
एग्जिट पोल में NC-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त
नतीजों से पहले सी-वोटर के Exit Poll के नतीजे आये थे. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिलने की बात कही गई थी, उधर, पीडीपी को 6-12 सीटें तो अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.