scorecardresearch
 

जम्मू की 6 नई सीटों ने बचा ली BJP की लाज! वरना पिछली बार से भी बुरा होता हाल

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें जीत ली हैं. बीजेपी ने पिछली बार से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस बार 29 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने अपनी सभी सीटें जम्मू रीजन में जीती हैं.

Advertisement
X
जम्मू में बीजेपी ने 29 सीटें जीती हैं.
जम्मू में बीजेपी ने 29 सीटें जीती हैं.

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटें जीतना जरूरी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है.

Advertisement

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हो रहे इस चुनाव में काफी कुछ बदला-बदला सा था. जम्मू-कश्मीर में इस बार 7 नई विधानसभा सीटें थीं. इनमें से जम्मू में 6 और कश्मीर रीजन में 1 सीट थी. जम्मू में पहले 37 और कश्मीर में 46 सीटें थीं. परिसीमन के बाद ये सीटें बढ़ाई गई थीं.

बीजेपी को इन चुनावों में बेहतर करने की उम्मीद थी. पार्टी नेता जम्मू में 30 से 35 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे. हालांकि, बीजेपी इस चुनाव में 29 सीटें ही जीत पाई हैं. ये सभी सीटें जम्मू रीजन में हैं. जबकि, कश्मीर घाटी में बीजेपी का इस बार भी खाता नहीं खुला.

बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में 25 सीटें जीती थीं. इस बार 29 सीटें जीती हैं. बीजेपी की जीती सीटों की संख्या थोड़ी कम हो सकती थी, अगर परिसीमन के बाद जम्मू में 6 नई सीटें बढ़ी होतीं. क्योंकि इन 6 नई सीटों में से 5 में बीजेपी को जीत मिली है. सिर्फ एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता है. 

Advertisement

कहां-कहां बढ़ी थीं सीटें?

जम्मू रीजन में सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ाई गई है. जम्मू के सांबा में रामगढ़, कठुआ में जसरोता, राजौरी में थन्नामंडी, किश्तवाड़ में पड्डेर-नागसेनी, डोडा में डोडा पश्चिम और उधमपुर में रामनगर सीट नई जोड़ी गईं थी.

क्या रहे नई सीटों पर नतीजे?

- रामगढ़ः बीजेपी के डॉ. देविंदर कुमार मान्याल ने यहां से जीत दर्ज की है. देविंदर कुमार ने कांग्रेस के यश पॉल कुंडल को 14,035 वोटों से हराया है.

- जसरोताः बीजेपी उम्मीदवार राजीव जसरोतिया ने निर्दलीय उम्मीदवार बृजेश्वर सिंह को 12,420 वोटों से हरा दिया है. राजीव जसरोतिया को 34,157 तो बृजेश्वर सिंह को 21,737 वोट मिले.

- थन्नामंडीः यहां से निर्दलीय उम्मीदवार मुजफ्फर इकबाल खान ने 6,179 वोटों के अंतर से चुनाव जीता. इकबाल खान ने बीजेपी के इकबाल मलिक को हराया.

- पड्डेर-नागसेनी: इस सीट से बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार पूजा ठाकुर को 1,546 वोटों के अंतर से हराया. पीडीपी उम्मीदवार संदेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे.

- डोडा पश्चिमः बीजेपी उम्मीदवार शक्ति राज परिहार को 33,964 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप कुमार को 3,453 वोटों के अंतर से चुनाव हराया.

- रामनगर: बीजेपी के सुनील भारद्वाज ने 9,306 वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी की आश्री देवी को हराया है. कांग्रेस के मूल राज यहां से तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू में 'जलवा' नहीं, कश्मीर में 'जगह' नहीं... घाटी की सियासत में कहां चूक गई BJP?

जम्मू की 2 हिंदू बहुल सीटों पर BJP हारी

जम्मू रीजन में बीजेपी को हमेशा बढ़त मिलती रही है. इस बार बीजेपी को जम्मू रीजन में अच्छा करने की उम्मीद थी. हालांकि, बीजेपी जम्मू की दो हिंदू बहुल सीट- बानी और रामबन में चुनाव हार गई.

बानी में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर सिंह ने बीजेपी के जीवन लाल को 2,048 वोटों के अंतर से हरा दिया. 2014 के चुनाव में जीवन लाल ने यहां से चुनाव जीता था. वहीं, रामबन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अर्जुन सिंह राजू जीत गए हैं. उन्होंने इस चुनाव में बीजेपी के बागी नेता और निर्दलीय उम्मीदवार सूरज सिंह परिहार को 9,013 वोटों से हराया. बीजेपी उम्मीदवार राकेश सिंह ठाकुर तीसरे नंबर पर रहे.

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थी, जबकि 28 सीटें जीतकर पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. दोनों ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी. जून 2018 में बीजेपी ने पीडीपी से गठबंधन तोड़ दिया और सरकार गिर गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement