झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी के 'बटेंगे तो काटेंगे' नारे पर जवाब दिया है. रामगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने बयान में कहा, "बीजेपी 'बंटोगे तो कटोगे' कहकर हिन्दू-मुसलमान को बांट रही है. झारखंड में न कोई बंटा है, न कटा है. झारखंड में लोग वोट से कूटेगा इनको, ये समाज में जहर डाल रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा कि असम का सीएम सरकार गिराने के लिए कौओ गिद्द की तरह मंडरा रहा है. यूपी का सीएम कहता है कि बंटोगे तो कटोगे, हम नहीं बंटे है. वोट के जरिए दम भर कूटेंगे इनको.
सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
महाराष्ट्र में भी नारे का विरोध
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' न सिर्फ यूपी बल्कि महाराष्ट्र में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ नेता इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसके खिलाफ हैं. एनसीपी चीफ अजित पवार लगातार इस बयान का विरोध करते नजर आ रहे हैं.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस बीच सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में शामिल एनसीपी के मुखिया अजित पवार ने सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान का विरोध करते हुए कहा, 'मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं. महाराष्ट्र में ये नहीं चलता है. ये यूपी या झारखंड या कहीं और चलता होगा, यहां नहीं चलता.' अजित पवार ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में कहा, 'सबका साथ सबका विकास.'
झारखंड में शुरू हुई वोटिंग
झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो गया है. राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसमें पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. पहले चरण के तहत आज 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जबकि, दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को महाराष्ट्र के साथ ही आएंगे. झारखंड में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है. राज्य में 950 बूथ ऐसे भी हैं, जहां मतदान का समय शाम 4 बजे तक के लिए ही होगा.
पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य हैं, जबकि 20