झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. इसी बीच कांग्रेस नेता इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भी सियासी बयानबाजियां थम नहीं रही हैं. बीजेपी लगातार कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साध रही है. वहीं, रविवार को सीता सोरेन जब मीडिया से मिलीं तो वो भावुक हो गईं,
बता दें कि सीता सोरेन जामताड़ा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने के एक दिन पहले प्रेस को संबोधित किया. इसी सीट पर इरफान अंसारी कांग्रेस से उम्मीदवार हैं. उन्होंने शनिवार को सीता सोरेन के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसका जवाब देते हुए सीता सोरेन ने कहा, 'अंसारी मेरे उम्मीदवार बनने की घोषणा के बाद से मुझे निशाना बना रहे हैं. लेकिन उन्होंने जो अपमानजनक टिप्पणियां नामांकन भरने के बाद की हैं वे अस्वीकार्य हैं. यह आदिवासी समुदाय की महिलाओं का अपमान है. आदिवासी समुदाय उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. चूंकि मेरे पति अब जीवित नहीं हैं, वह (अंसारी)...". सीता सोरेन ये कहते हुए भावुक हो गईं.
यह भी पढ़ें: झारखंड: चुनाव से पहले JMM ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी और दो IPS को हटाने की उठाई मांग
कौन हैं सीता सोरेन
बता दें कि सीता सोरेन JMM प्रमुख शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. उन्होंने इसी साल की शुरुआत में परिवार के बीच मुख्यमंत्री के पद को लेकर हुए विवाद के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था. उधर, बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता की टिप्पणियों के खिलाफ बीजेपी न केवल जामताड़ा बल्कि पूरे राज्य में विरोध करेगी.
क्या बोले थे इरफान अंसारी
इरफान अंसारी ने नॉमिनेशन के बाद कहा कि सीता बोरो खिलाड़ी और रिजेक्टेड माल हैं. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इरफान का वीडियो शेयर करते हुए सीता सोरेन ने भी कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी. पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं. इरफान जी माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए.'