scorecardresearch
 

झारखंड: बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी की, हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेम्ब्रम को मैदान में उतारा

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने JMM नेता हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियन हेम्ब्रम को चुनाव मैदान में उतारा है. हेमंत अभी इस सीट से विधायक हैं. बीजेपी ने सोमवार को जो दूसरी लिस्ट जारी की है, उसमें टुंडी सीट से विकास महतो को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने बरहेट सीट से गमालियल हेम्ब्रम को उम्मीदवार घोषित किया है. बरहेट सीट पर गमालियल का मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होगा. हेम्ब्रोम ने 2019 में आजसू पार्टी के टिकट पर बरहेट से चुनाव लड़ा था और उन्हें 2,573 वोट मिले थे. 

Advertisement

हेमंत ने 2019 के चुनाव में बीजेपी के साइमन माल्टो को 25,740 वोटों से हराया था. बीजेपी ने सोमवार को जो दूसरी लिस्ट जारी की है, उसमें टुंडी सीट से विकास महतो को उम्मीदवार बनाया है. यहां से अब तक आजसू के सुदेश महतो के चुनाव लड़ने की चर्चाएं थीं. हालांकि, बीजेपी के टिकट के बाद टुंडी सीट की तस्वीर साफ हो गई है.

झारखंड में दो चरणों में चुनाव

झारखंड में 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. यहां दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. बीजेपी 68, आजसू 10, जेडीयू 2 और LJP (R) ने एक सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झारखंड: चुनाव से पहले JMM ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी और दो IPS को हटाने की उठाई मांग 

बीजेपी ने 68 उम्मीदवारों की घोषणा की

झारखंड चुनाव में बीजेपी ने सभी 68 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 66 उम्मीदवार घोषित किए थे. बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला विधानसभी सीट से टिकट दिया है. चंपाई, झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार से मैदान में उतारा गया है.

यह भी पढ़ें: झारखंडः कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, बीजेपी ने बोला हमला

Live TV

Advertisement
Advertisement