भारतीय जनता पार्टी ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूत्रों का कहना है कि झारखंड बीजेपी यूनिट ने झारखंड के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से तीन-तीन उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है. इस लिस्ट में शामिल नामों में से एक नाम पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राज्य यूनिट की अहम बैठक में मुहर लग सकती है.
सूत्रों ने आगे बताया कि पार्टी ने झारखंड में चार आधार पर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के सुझाव मांगे थे, जिसमें मंडर स्तर पर कार्यकर्ताओं से चर्चा. उम्मीदवारों के लिए सांसदों से भी सुझाव मांगे गए थे. बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा और पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे के आधार पर तीन नामों को फाइनल किया गया है.
सहयोगियों को मिल सकती है इतनी सीटें
सूत्रों का दावा है कि बीजेपी झारखंड में आजसू को 9, जेडीयू को दो और एलजेपी को एक सीटें दे सकती है. वहीं, उम्मीदवारों के चयन में जीतने की प्रबल संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के परिवार के सदस्यों को भी टिकट दिए जाने की भी उम्मीद है.
आदिवासी बहुल सीटों होंगे सभी आदिवासी उम्मीदवार
इसके अलावा झारखंड के सभी 28 आदिवासी बहुल सीटों पर पार्टी सभी सीटों पर आदिवासी उम्मीदवारों को उतारेगी. सूत्रों का कहना है कि पार्टी को 53 गैर आदिवासी सीटों में से 35 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद है.
वहीं, बीते महीने निर्वाचन आयोग की टीम ने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंची थी, जहां आयोग की टीम ने चुनाव की तैयारियों के लेकर अधिकारी और राजनीतिक पार्टी के साथ बैठक की. इन बैठक के दौरान राजनीतिक दलों ने तमाम बिंदुओं को उठाया है, जिससे आयोग की टीम ने संज्ञान भी लिया.साथ ही टीम ने पैसे, शराब या कोई नशीला पदार्थ से चुनाव पर असर न डालें इसको लेकर भी अधिकारियों का खास निर्देश दिए हैं. इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने रांची, खूंटी , चतरा और लातेहार में अफीम की खेती पर भी अंकुश लगाने का निर्देश दिया है.