झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो चुका है, जिसके बाद एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. चार एग्जिट पोल के नतीजों में से 3 में साफतौर पर बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीं, चौथे एग्जिट पोल में भी एनडीए मजबूत स्थिति में है. हालांकि, चौथे एग्जिट पोल में कड़ी टक्कर वाली 20 सीटों पर एग्जिट पोल के नतीजे नहीं दिए गए हैं.
> MATRIZE एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार इस चुनाव में झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 42-47 पर BJP के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन कब्जा जमाने जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को 25-30 सीटें मिलने का अनुमान है. 1-4 सीटें अन्य दलों के खाते में जाने की संभावना जताई गई है.
> CHANAKYA STRATEGIES के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 45-50 सीटें मिल सकती हैं. जेएमएम के INDIA गठबंधन को 35-38 वहीं अन्य को 3 से लेकर 5 सीटें तक मिल सकती हैं.
> JVC एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी लीडिंग एनडीए गठबंधन को राज्य में 40-44 सीटें मिलने की उम्मीद है. JMM के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को यहां 30-40 सीटें मिल सकती हैं. अन्य की बात करें तो उन्हें यहां सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान है.
> सी वोटर के सर्वे की बात करें तो इसमें कड़े मुकाबले वाली 20 सीटों को शामिल नहीं किया गया है. बाकी 81 में से 20 सीटों को छोड़कर यानी 61 सीटों में से एनडीए को 34 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, INDIA गठबंधन को 26 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में यहां 1 सीट जा सकती है. अगर बची हुई 20 सीटों मे से सभी एनडीए को मिल जाती हैं तो उनकी सीटों की संख्या 54 हो जाएगी और एनडीए की सरकार बन जाएगी. अगर ये सीटें INDIA को मिल जाती हैं तो उनकी सीटों की संख्या 46 हो जाएगी और INDIA दोबारा सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी. अगर इसमें से आधी-आधी यानी 10-10 सीटें दोनों दलों को मिल जाती हैं तो एनडीए की सीटें 44 और INDIA की 36 हो जाएंगी. इन 20 सीटों में 50-50 होने पर भी एनडीए बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी.
सी वोटर के सर्वे में इलाकों का हाल
छोटा नागपुर
> NDA को 42.1 फीसदी वोट और 14 सीट
> INDIA गठबंधन को 39.8 फीसदी वोट और 6 सीट
> अन्य के खाते में गए 18.1 फीसदी वोट, लेकिन 0 सीट
> यहां 8 सीटों पर कांटे की टक्कर है.
कोल्हान
> NDA को 40.7 फीसदी वोट और 2 सीट
> INDIA गठबंधन को 41.7 फीसदी वोट और 5 सीट
> अन्य के खाते में गए 17.7 फीसदी वोट, लेकिन 0 सीट
> इस इलाके में 5 सीटों पर कांटे की टक्कर है,
पलामू
> NDA को 47.7 फीसदी वोट और 7 सीट
> INDIA गठबंधन को 35.5 फीसदी वोट और 2 सीट
> अन्य के खाते में गए 16.8 फीसदी वोट, लेकिन 0 सीट
> इस इलाके में 2 सीटों पर कांटे की टक्कर है.
संथाल
> NDA को 38.5 फीसदी वोट और 6 सीट
> INDIA गठबंधन को 44.6 फीसदी वोट और 10 सीट
> अन्य के खाते में गए 16.9 फीसदी वोट, लेकिन 0 सीट
> यहां पर भी 2 सीटों पर कांटे की टक्कर है.
महाराष्ट्र का पहला एग्जिट पोल आया सामने, महायुति को 150-170 सीटों का अनुमान
23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
बता दें कि झारखंड में दो चरणों में मतदान हुआ है, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग हुई और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान हुई. अब 23 नवंबर को मतगणना होगी.
यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर कौन मारेगा बाजी? जानें- Exit Poll के नतीजे
दूसरे फेज में पहले से ज्यादा मतदान
दरअसल, झारखंड में 20 नवंबर यानी आज ही दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर मतदान हुआ है. राज्य में शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. यहां विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. पहले चरण में 66.18% से ज्यादा वोटिंग हुई थी. सबसे ज्यादा मतदान लोहरदगा जिलें में हुआ था. पिछले चुनाव की बात की जाए तो राज्य में 2019 के विधानसभा चुनावों में 63.9% वोटिंग हुई थी. बता दें कि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और किसी भी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की जरूरत होगी है.