scorecardresearch
 

'RJD ने झारखंड निर्माण का विरोध किया, अब झामुमो उसी की गोद में बैठ गया', चाईबासा में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए आदिवासी भाई-बहनों की आकांक्षा, उनका स्वाभिमान हमेशा सर्वोपरि रहा है. जब पहली बार भाजपा की सरकार बनी और दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयीजी को सेवा करने का अवसर मिला, तब जाकर आदिवासी समाज को अलग राज्य मिले. छत्तीसगढ़ और झारखंड ये दो राज्य बनाने का सौभाग्य भाजपा को ही मिला है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने चाईबासा में रैली को संबोधित किया (फोटो- पीटीआई)
पीएम मोदी ने चाईबासा में रैली को संबोधित किया (फोटो- पीटीआई)

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने चाईबासा में एक रैली की.  इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए ही बाबासाहेब अंबेडकर ने आदिवासी आरक्षण की शुरुआत करवाई थी, लेकिन तब भी नेहरूजी ने आदिवासियों के आरक्षण का विरोध किया था. इसके बाद जब तक गांधी परिवार का सरकार पर कब्जा रहा, ये लोग आरक्षण के खिलाफ ही रहे. अब एक बार फिर इन लोगों ने खुला ऐलान कर दिया है कि आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त कर देंगे.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए आदिवासी भाई-बहनों की आकांक्षा, उनका स्वाभिमान हमेशा सर्वोपरि रहा है. जब पहली बार भाजपा की सरकार बनी और दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयीजी को सेवा करने का अवसर मिला, तब जाकर आदिवासी समाज को अलग राज्य मिले. छत्तीसगढ़ और झारखंड ये दो राज्य बनाने का सौभाग्य भाजपा को ही मिला है. इतिहास गवाह है कि कैसे कोल्हान ने अत्याचारी अंग्रेजी सेना को टक्कर दी थी, आज फिर कोल्हान ने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है.

हर कोई कह रहा है कि कोल्हान नया इतिहास रचने जा रहा है, जो सालों साल नहीं हुआ, वो इस साल होने जा रहा है. झारखंड की ये भूमि जनजातीय गौरव, जनजा​तीय मान-मर्यादा की साक्षी रही है. ये माटी उस आदिवासी शौर्य की साक्षी रही है, जिसने भारत की आजादी, भारत की संस्कृति और विरासत की रक्षा की है. इस धरा ने भगवान बिरसा मुंडा, चांद भैरव, तिलका मांझी, नीलाम्बर-पीताम्बर, सिदो-कान्हू जैसे अनगिनत वीरों को जन्म दिया है. हम ईमानदारी से झारखंड के विकास की हर कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने युवाओं को 'भर्ती माफिया' के हवाले कर दिया है, पेपर लीक से उनका भविष्य बर्बाद कर दिया. झारखंड में पीएम मोदी ने शाइना एनसी और अरविंद सावंत वाले मामले को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की महिला नेता को लेकर कांग्रेस वाले और उनकी साथी गंदी भाषा बोलते हैं. इससे माता-बहनें भी चौंक गई हैं. महाराष्ट्र के लोग कांग्रेस और उनके साथियों को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement