scorecardresearch
 

झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर थमा प्रचार, जानें इस फेज के बड़े चेहरों का किससे है मुकाबला

झारखंड चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास जैसै चर्चित चेहरे भी शामिल हैं.

Advertisement
X
चंपई सोरेन, सीपी सिंह और महुआ माजी जैसे उम्मीदवार पहले चरण में मैदान में हैं
चंपई सोरेन, सीपी सिंह और महुआ माजी जैसे उम्मीदवार पहले चरण में मैदान में हैं

झारखंड में 13 नवंबर को 43 सीटों पर होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत एनडीए और INDIA ब्लॉक, दोनों दलों के स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता 13 नवंबर को वोट डालेंगे.

Advertisement

बता दें कि पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सीपी सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास जैसै चर्चित चेहरे भी शामिल हैं. इस चरण में सबसे ज्यादा 6 सीटें पूर्वी सिंहभूम जिले में हैं, इसके बाद पलामू, पश्चिमी सिंहभूम और रांची जिले की पांच-पांच विधानसभा सीटें इस चरण में हैं, जहां बुधवार को वोटिंग होनी है. 

पहले चरण में कौन किस सीट से मैदान में?

पहले चरण की हॉट सीटों की बात करें तो इनमें रांची, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला, जगन्नाथपुर और जमशेदपुर पूर्व शामिल हैं. इनमें से पूर्व मुख्यमंत्री और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए चंपई सोरेन सरायकेला सीट से मैदान में हैं. चंपई सोरेन बीजेपी के तुरुप का पत्ता माने जा रहे हैं. ऐसे में ये कोल्हान की सबसे हॉट सीट रहेगी. इसके अलावा जमशेदपुर ईस्ट से पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू मैदान में हैं और उन्हें टक्कर कांग्रेस के दिग्गज वेटरन राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद अजय कुमार दे रहे हैं. ये मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है. 

Advertisement

जमशेदपुर वेस्ट में भी कांटे की टक्कर मानी जा रही है. यहां सरयू राय और कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच टक्कर है. सरयू राय जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा रांची से सीपी सिंह लगातार सातवीं जीत के लिए चुनावी मैदान में हैं. उनकी टक्कर राज्यसभा सांसद जेएमएम उम्मीदवार महुआ माजी से है. जगन्नाथपुर से पूर्व सीएम मधु कोड़ा, जो चर्चा में रहे हैं, उनकी पत्नी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. गीता कोड़ा पहले कांग्रेस से सांसद थीं. बाद में बीजेपी का दामन उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले थाम लिया था.

तमाड़ सीट पर भी कड़ा मुकाबला

तमाड़ विधासनभा क्षेत्र में मुकाबला राजा पीटर और दो बार विधायक रह चुके विकास मुंडा के बीच होगा. विकास JMM के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं जबकि राजा पीटर जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. राजा पीटर पहले मंत्री भी रह चुके हैं और पूर्व मंत्री तथा तमाड़ के लोकप्रिय विधायक रमेश सिंह मुंडा के हत्या के आरोप में लंबे समय तक जेल में रहे हैं. राजा पीटर इसलिए भी सुर्खियों में रह चुके हैं क्योंकि उन्होंने सिटिंग सीएम जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को उपचुनाव में परास्त किया था. 

Advertisement

कोल्हान में ही पहली बार राजनीति में एंट्री होगी मीरा मुंडा की, जो पूर्व सीएम एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं. वो पोटका सीट से भाग्य आजमा रही हैं. लोहरदगा से इस बार कांग्रेस विधायक दल के नेता सह वित्त मंत्री रामेश्वर ओरण का सब कुछ दांव पर होगा. उन्हें नीरा शांति भगत टक्कर देंगी. लोहरदगा ST आरक्षित सीट है. गढ़वा में मिथिलेश ठाकुर जो जेएमएम कोटे से मंत्री हैं, उनकी साख दांव पर होगी. उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार सत्येंद्र तिवारी से है. घाटशिला से चंपई के पुत्र बाबूलाल सोरेन मैदान में हैं और उनके डेब्यू को लेकर भी चर्चा है कि यहां से करियर उनका कैसा रहता है.

15 हजार 344 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर शामिल है. 43 में से 17 सीटें सामान्य, 20 अनुसूचित जनजाति और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 12,716 बूथ ग्रामीण इलाकों में और 2,628 बूथ शहरी इलाकों में हैं. मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सोमवार को 194 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को भेज दिया गया है. 

Advertisement

950 बूथों पर शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा मतदान

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को शेष 31 बूथों पर मतदान कर्मियों को भेजा जाएगा. पहले चरण में 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. हालांकि, 950 बूथों पर मतदान का समय शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा, हालांकि उस समय कतार में खड़े लोग वोट डाल सकेंगे. 1,152 मतदान केंद्रों पर पूरी मतदान प्रक्रिया की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी. 24 बूथों पर दिव्यांग लोगों को तैनात किया जाएगा. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 179.14 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है. सोमवार तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 54 मामले दर्ज किए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement