प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) झारखंड के गढ़वा में गढ़वा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की बात की. नरेंद्र मोदी ने कहा, "झारखंड की जनता इंडी अलायंस की सरकार को उखाड़कर कमल खिलाने को आतुर है. आपने कुछ महीने पहले दिल्ली में लगातार तीसरी बार बीजेपी-एनडीए सरकार बनाई. अब झारखंड में विधानसभा का चुनाव है, हम सभी को मिलकर यहां बीजेपी-एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनानी है."
उन्होंने आगे कहा कि मैं आज आप सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं. आज झारखंड में हर तरफ एक ही गूंज है, 'रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार.' झारखंड में ये चुनाव ऐसे वक्त में हो रहे हैं, जब पूरा देश 'विकसित भारत' के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है यानी आने वाले 25 वर्ष देश और झारखंड के लिए बहुत अहम हैं. देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और झारखंड भी तब 50 वर्ष का होने वाला होगा.
'समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में...'
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड बीजेपी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड बीजेपी ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है.
उन्होंने आगे कहा, "माताओं, बहनों, बेटियों के कल्याण के लिए झारखंड बीजेपी के संकल्प पत्र में अनेक संकल्प लिए गए हैं, 'गोगो दीदी योजना' के तहत हर महीने माताओं-बहनों को 2,100 रुपये दिए जाएंगे. गरीब परिवार की माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत पहले गैस कनेक्शन दिए गए, अब झारखंड में बनने जा रही बीजेपी सरकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी. इसके साथ अगले साल दीपावली और रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी देगी.
यह भी पढ़ें: पिछली बार की तरह झारखंड चुनाव में बीजेपी को फिर मुश्किल, ये हैं 5 कारण । opinion
'राज्य का डबल विकास...'
नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम ईमानदारी से झारखंड के विकास की हर कोशिश कर रहे हैं. जब यहां आप लोग डबल इंजन की सरकार बनाएंगे, तो राज्य का विकास भी डबल तेजी से होने लगेगा." इसके अलावा उन्होने कहा कि झारखंड के नौजवानों में टैलेंट की कमी नहीं है. ये हमारे झारखंड के बेटे और बेटियां खेल के मैदान में झारखंड का जज्बा दिखाते हैं. झारखंड के युवाओं का सामर्थ्य बढ़े, उन्हें नए अवसर मिलें ये सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन JMM, कांग्रेस और आरजेडी ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा ही किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने (JMM-कांग्रेस) झारखंड के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया. भर्तियों में धांधली, पेपर लीक जैसे यहां का उद्योग बन गया है. सिपाही भर्ती के दौरान JMM सरकार की लापरवाही के कारण कई नौजवाओं की दुखद मौत हो गई. अब झारखंड बीजेपी ने इस स्थिति को बदलने का फैसला लिया है. प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि आज कल अफवाहें फैलाने का बड़ा उद्योग चल पड़ा है. कुछ लोग भांति-भांति की दुकानें खेलकर बैठे हैं और अफवाह फैलाने का माल बेच रहे हैं, आपको ऐसी किसी भी अफवाह में नहीं आना है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में PM मोदी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, जानिए किस मुद्दे पर हुई बात
'झूठे वादे करके...'
पीएम मोदी ने कहा, "आजादी के बाद ही कांग्रेस की राजनीति का बहुत बड़ा आधार रहा है- जनता से झूठ बोलना, जनता को धोखा देना. ये झूठे वादे करके मतदाताओं को धोखा देते हैं. हमारे नागरिकों की आंख में धूल झोंक देते हैं. अभी हाल ही में हरियाणा ने इन्हें सबक सिखाया है.