scorecardresearch
 

सरायकेला से चंपई सोरेन तो रांची से सीपी सिंह... जानें झारखंड की हॉट सीटों पर कौन किसे दे रहा टक्कर

चंपई सोरेन बीजेपी के तुरुप का पत्ता माने जा रहे हैं. वो सरायकेला से चुनाव लड़ रहे हैं और ऐसे में ये कोल्हान की सबसे हॉट सीट रहेगी. इसके अलावा जमशेदपुर ईस्ट से पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू मैदान में हैं और उन्हें टक्कर कांग्रेस के दिग्गज वेटरन राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद अजय कुमार दे रहे हैं. ये मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है.

Advertisement
X
चंपई सोरेन और सीपी सिंह
चंपई सोरेन और सीपी सिंह

झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस बार सभी की नजरें कोल्हान प्रमंडल पर रहेंगी. बीजेपी को भी इस प्रमंडल से काफी उम्मीद है. कारण, 2019 में बीजेपी को यहां की सभी 14 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. कोल्हान में इस बार पीएम ने भी दौरा किया है और बीजेपी का मनोबल इसलिए भी मजबूत है क्योंकि जेएमएम का एक बड़ा चेहरा रहे और पूर्व सीएम चंपई सोरेन अब बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. 

Advertisement

चंपई की कोल्हान प्रमंडल पर मजबूत पकड़ मानी जाती है, ऐसे में बीजेपी को इस बार उनसे बहुत उम्मीदें हैं. चंपई सोरेन बीजेपी के तुरुप का पत्ता माने जा रहे हैं. वो सरायकेला से चुनाव लड़ रहे हैं और ऐसे में ये कोल्हान की सबसे हॉट सीट रहेगी. इसके अलावा जमशेदपुर ईस्ट से पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू मैदान में हैं और उन्हें टक्कर कांग्रेस के दिग्गज वेटरन राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद अजय कुमार दे रहे हैं. ये मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है. जमशेदपुर वेस्ट में भी कांटे की टक्कर मानी जा रही है. यहां सरयू राय और कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच टक्कर है. सरयू राय जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 

तमाड़ विधासनभा क्षेत्र में मुकाबला राजा पीटर और दो बार विधायक रह चुके विकास मुंडा के बीच होगा. विकास JMM के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं जबकि राजा पीटर जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. राजा पीटर पहले मंत्री भी रह चुके हैं और पूर्व मंत्री तथा तमाड़ के लोकप्रिय विधायक रमेश सिंह मुंडा के हत्या के आरोप में लंबे समय तक जेल में रहे हैं. राजा पीटर इसलिए भी सुर्खियों में रह चुके हैं क्योंकि उन्होंने सिटिंग सीएम जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को उपचुनाव में परास्त किया था. लिहाजा तमाड़ सीट पर परिणाम क्या होता है, इसको लेकर दिलचस्पी रहना लाज़मी है. विकास मुंडा रमेश मुंडा के बेटे हैं, जिनके हत्या का आरोप जेडीयू उम्मीदवार राजा पीटर पर है.

Advertisement

कोल्हान में ही पहली बार राजनीति में एंट्री होगी मीरा मुंडा की जो पूर्व सीएम एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं. वो पोटका सीट से भाग्य आजमा रही हैं. लोहरदगा से इस बार कांग्रेस विधायक दल के नेता सह वित्त मंत्री रामेश्वर ओरण का सब कुछ दांव पर होगा. उन्हें नीरा शांति भगत टक्कर देंगी. लोहरदगा ST आरक्षित सीट है. जगन्नाथपुर से पूर्व सीएम मधु कोड़ा, जो चर्चे में रहे हैं, उनकी पत्नी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. गीता कोड़ा पहले कांग्रेस से सांसद थीं. बाद में बीजेपी का दामन उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले थाम लिया था.

रांची से सीपी सिंह लगातार सातवीं जीत के लिए चुनावी मैदान में हैं. उनकी टक्कर राज्यसभा सांसद जेएमएम उम्मीदवार महुआ माजी से है. पलामू के गढ़वा में भी मिथिलेश ठाकुर जो जेएमएम कोटे से मंत्री हैं, उनकी साख दांव पर होगी. घाटशिला से चंपई के पुत्र बाबूलाल सोरेन मैदान में हैं और उनके डेब्यू को लेकर भी चर्चा है कि यहां से करियर उनका कैसा रहता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement