Jharkhand Assembly Election Results 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. 56 सीटों पर जेएमएम गठबंधन को जीत मिली है. एनडीए गठबंधन 24 सीटों पर सिमटता दिख रहा है. 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Maharashtra Assembly Election Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें
By-Elections Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें
झारखंड चुनाव में JMM की जीत पर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने हेमंत सोरेन को अगला सीएम बताया. मीर ने कहा, हमने अगले पांच साल का एजेंडा तय कर लिया है. कोविड और राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद, इस सरकार ने लोगों के लिए काम किया. 50 फीसदी आबादी (महिलाओं) ने हमें अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व की ओर से, झारखंड के लोगों और सीएम हेमंत सोरेन और हमारे सहयोगियों को बधाई.
झारखंड में JMM की जीत के बाद हेमंत सोरेन रांची में अपनी मर्सिडीज बेंज कार चलाते दिखे. उनके बगल में उनकी पत्नी बैठी नजर आईं. कल्पना सोरेन गिरिडीह में चुनाव जीती हैं. कार चलाते दिखे सोरेन ने विजय चिन्ह प्रदर्शित करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि अब राज्य की बागडोर 2019 से 2024 की तरह ही एक बार फिर उन्हीं के हाथों में है.
झारखंड चुनाव में JMM-कांग्रेस सरकार बनने जा रही है. ऐसे में हेमंत सोरेन शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
गिरिडीह सीट पर झामुमो के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने झारखंड में अपनी बढ़त जारी रखी है. गिरिडीह की गांडे से पार्टी उम्मीदवार और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आगे चल रही हैं. उन्होंने कहा, 'मुझ पर प्यार बरसाने के लिए मैं गांडे, गिरिडीह और राज्य के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं. आप लोग मुझे अपनी बेटी की तरह आशीर्वाद दे रहे हैं...'
झारखंड में JMM अब तक 4 सीटें जीत चुकी है और 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके साथ ही विधानसभा की तस्वीर साफ होती हुई नजर आ रही है. JMM-कांग्रेस गठबंधन एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने जा रहा है. वहीं भाजपा अब तक 21 सीटों पर ही आगे चल रही है और एक भी सीट पर अब तक जीत सुनिश्चित नहीं हुई है.
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से फाइनली आगे हो गई हैं. अभी तक के चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार 15वें राउंड के बाद, कल्पना सोरेन 1073 वोटों से आगे हो गई हैं. यहां बीजेपी की मुनिया देवी उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से JMM की उम्मीदवार कल्पना सोरेन पीछे चल रही हैं. वह रुझानों में 3600 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं. इसके बारे में पूछने पर कल्पना ने कहा कि ये सिर्फ रुझान है, असल नतीजे नहीं हैं. मतगणना अभी भी जारी है. जब हम लोगों ने इतना इंतजार कर ही लिया है तो कुछ घंटों का और इंतजार कर लेना चाहिए. 23 तारीख का इंतजार सबने किया है और 2 से 3 घंटों की प्रतीक्षा और कीजिए. झारखंड की जनता ने हमारे बड़े-बुजुर्गों ने हमारे युवा साथियों ने विकास का रास्ता चुना है.
झारखंड में INDIA ब्लॉक बहुमत पार कर गया है. गठबंधन 51 सीटों पर आगे हैं. हेमंत सोरेन सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं. लेकिन उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से लगभग 4500 वोटों से पीछे चल रही है. वहीं, NDA गठबंधन 28 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य दो सीटों पर आगे है.
झारखंड के ताजा रुझानों में इंडिया ब्लॉक ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह 52 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं बीजेपी वाला एनडीए गठबंधन 26 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
झारखंड के रुझानों में NDA और INDIA के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. NDA गठबंधन 39 सीटों पर आगे चल रहा है तो INDIA गठबंधन 37 सीटों पर आगे है.
झारखंड के रुझानों में NDA को बहुमत मिल गया है. एनडीए 43 तो INDIA 33 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में NDA गठबंधन फिर से सरकार बनाने के करीब है. वह 39 सीटों पर आगे चल रही हैं जबकि NDA गठबंधन 36 सीटों पर आगे है.
झारखंड में अब तक के रुझानों में INDIA गठबंधन आगे हैं. हेमंत सोरेन की वापसी के संकेत नजर आ रहे हैं. INDIA गठबंधन 38 सीटों पर आगे है जबकि NDA 36 सीटों पर आगे हैं. अन्य एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.
शुरुआती रुझानों में NDA 35 तो JMM 31 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य एक पर आगे है.
झारखंड में NDA 25 सीटों पर आगे चल रही है जबकि हेमंत सोरेन की JMM 10 सीटों पर आगे है.
झारखंड की जामताड़ा सीट से बीजेपी कैंडिडेट सीता मुर्मू आगे चल रही हैं.
हुसैनाबाद- बीजेपी उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह आगे
दुमका- JMM के बसंत सोरेन आगे
बीजेपी कैंडिडेट बाबूलाल मरांडी धनवार से आगे
हेमंत सोरेन बरहट से आगे
धनबाद- बीजेपी उम्मीदवार राज सिन्हा आगे
झारखंड चुनाव के शुरुआती रुझान में NDA 5 सीटों जबकि इंडिया गठबंधन 3 सीट पर आगे है.
झारखंड में सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
झारखंड में आज तय होगा कि यहां कि महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे या 2500 रुपये. झारखंड कि दो प्रमुख पार्टियां भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा दोनों ने ही तय किया है कि सत्ता में आने पर वे महिलाओं को नगदी देंगे. राज्य की मौजूदा हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में मइयां सम्मान योजना चला रही है. इस योजना के तहत योग्य महिलाओं को अभी 1000 रुपये हर माह मिल रहे हैं. हेमंत सोरेन ने वादा किया है कि अगर वे फिर से सत्ता में चुनकर आते हैं तो ये राशि हर महीने 2500 रुपये कर दी जाएगी. वहीं बीजेपी ने सत्ता में आने पर गोगो दीदी सम्मान योजना लागू करने का वादा किया है. इस योजना के तहत बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है.
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का कहना है कि हमें यकीन है कि बीजेपी की अगुवाई में एनडीए राज्य में सरकार बनाएगी. हमें राज्य में 51 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. लोगों ने एनडीए को वोट किया है क्योंकि वे मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार से थक चुके थे.
झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी JMM ने मतगणना केंद्रों के पास इंटरनेट बंद करने की मांग की है.
- बरहेटः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी ने गमालियल हेंब्रम को उतारा है.
- गांडेयः गिरिडीह के गांडेय सीट से झामुमो ने सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को उतारा है. भाजपा की मुनिया देवी उनके सामने हैं.
- सरायकेला: बीजेपी ने यहां से चंपई सोरेन को और जेएमएम ने गणेश महली को अपना उम्मीदवार बनाया है.
- घाटशिलाः पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को टिकट दिया है. उनके सामने झामुमो ने वर्तमान विधायक और मंत्री रामदास सोरेन को ही उतारा है.
- धनवारः बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मैदान में हैं. उनके सामने भाकपा माले के राजकुमार यादव और झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी हैं.
- पोटकाः पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को चुनाव मैदान में उतारा है. उनके सामने वर्तमान विधायक संजीव सरदार हैं.
- जमशेदपुर पूर्वीः बीजेपी ने पूर्व सीएम और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को उतारा है. उनके सामने कांग्रेस के डॉ अजय कुमार हैं.
झारखंड में इस बार एनडीए की वापसी का अनुमान लगाया गया है. सी वोटर ने अपने सर्वे में कड़े मुकाबले वाली 20 सीटों को शामिल नहीं किया है. लिहाजा 81 में से 20 सीटों को छोड़कर यानी 61 सीटों पर सी-वोटर ने अपना एग्जिट पोल जारी किया है. इसके मुताबिक एनडीए को 61 में से 34 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, INDIA ब्लॉक को 61 में से 26 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है.
अगर बची हुई 20 सीटों में से सभी एनडीए को मिल जाती हैं तो उनकी सीटें बढ़कर 54 हो सकती हैं और एनडीए की सरकार बन जाएगी. अगर ये 20 सीटें INDIA ब्लॉक के खाते में चली जाती हैं तो उनकी सीटों की संख्या 46 हो जाएगी. इस लिहाज से INDIA ब्लॉक दोबारा सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगा. अगर इसमें से आधी-आधी यानी 10-10 सीटें दोनों दलों को मिल जाती हैं, तो एनडीए की सीटें 44 और INDIA ब्लॉक की सीटें 36 हो जाएंगी.
झारखंड में सरकार बनाने के लिए 42 का आंकड़ा पार करना जरूरी है. पिछली बार बीजेपी 25 सीट ही जीत सकी थी. जबकि, झामुमो ने 30 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं. झामुमो-कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर सरकार बनाई थी. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे.
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे, जिसमें 68.95 फीसदी वोट पड़े थे. कुल मिलाकर इस बार झारखंड में 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई.