झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बुधवार को प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों का नाम है. गोमिया से योगेंद्र यादव, चक्रधरपुर से सुखराव उराव, खूंटी से स्नेहलता कन्डूलना, सिसई से जिगा सुसारण होरो और बिशुनुपुर से चमरा लिंडा को उम्मीदवार बनाया गया है. चमरा लिंडा पिछले लोकसभा चुनाव में बागी हो गए थे. उन्होंने लोहरदगा सीट से महागठबंधन के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था.
JMM ने हाल ही में एक और लिस्ट जारी की थी जिसमें 35 उम्मीदवारों के नाम थे. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का नाम भी शामिल था. राज्य के मुख्यमंत्री और JMM चीफ हेमंत सोरेन बरहेट सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से चुनाव लड़ेंगी. जेएमएम की इस लिस्ट में तीन मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट मिला है.
राज्य में दो चरणों में होगी वोटिंग
झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा. 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में कुल मतदाता की संख्या 2,55,18,642 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,29,97,325 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,20,910 है. यानी महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है.
झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव
झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था. कुल 81 सीटों पर चुनाव होगा.
बीजेपी-कांग्रेस जारी कर चुके हैं पहली लिस्ट
बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुके हैं. बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला विधानसभी सीट से टिकट दिया है, चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी को धनवार से मैदान में उतारा गया है. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस भी अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है, जिसमें 21 प्रत्याशियों के नाम है. कांग्रेस ने जामताड़ा से इरफान अंसारी को तो वहीं, रामगढ़ से ममता देवी, हजारीबाग से मुन्ना सिंह, जमशेदपुर पूर्व से डॉक्टर अजय कुमार, हटिया से अजय नाथ सहदेव, सिमडेगा से भूषण बारा को टिकट दिया है.