बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने घोषणा की है कि अगर दिल्ली में भाजपा सरकार बनती है तो आयुष्मान भारत योजना को पहली ही कैबिनेट बैठक में लागू किया जाएगा. उन्होंने यह ऐलान उत्तम नगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान किया, जहां उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया और आम आदमी पार्टी सरकार पर विफलताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
जेपी नड्डा ने कहा, 'केजरीवाल सरकार की बाधाओं के कारण दिल्ली के नागरिक आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं. भाजपा सरकार बनने के तुरंत बाद, आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी, जिससे हर परिवार को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा.'
स्वास्थ्य और कल्याणकारी योजनाओं पर बीजेपी का फोकस
जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और दिल्ली में जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही. उन्होंने वादा किया कि भाजपा सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा मिलेगा, झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में 'अटल कैंटीन' के जरिए सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा, गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध होंगे और होली व दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा, 'हमारा उद्देश्य दिल्ली का समग्र विकास सुनिश्चित करना है. हम मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखते हुए नई योजनाएं शुरू करेंगे, जो समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाएंगी.'
AAP सरकार पर कल्याणकारी योजनाओं में बाधा डालने का आरोप
जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं, जैसे आयुष्मान भारत, को लागू न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'आयुष्मान भारत योजना से देशभर में 55 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं, लेकिन दिल्ली के लोग केजरीवाल की हठधर्मिता के कारण इससे वंचित हैं.'
नड्डा ने स्वास्थ्य सेवाओं में अराजकता और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि AAP सरकार ने स्वास्थ्य जांच में घोटाले किए और गरीबों को नकली दवाइयां दीं. उन्होंने कहा, 'AAP सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज किया है और पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार फैलाया है.'
दिल्ली के विकास पर बीजेपी की व्यापक नजर
जेपी नड्डा ने बीजेपी के दिल्ली के विकास के लिए बड़े विजन को रेखांकित किया. उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन और कनेक्टिविटी को सुधारने की योजनाओं का जिक्र किया, जिसमें किंडरगार्डन से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा, दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर और द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को पूरा करना और 135 नए मेट्रो स्टेशनों के जरिए मेट्रो नेटवर्क का विस्तार शामिल हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, 80 करोड़ भारतीयों (दिल्ली में 72 लाख) को मुफ्त राशन दिया है और जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान की है.
परिवर्तन के लिए वोट करने की अपील
अपने संबोधन के अंत में, स्वास्थ्य मंत्री ने मतदाताओं से 'आप-दा सरकार' को खत्म कर भाजपा को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा, '5 फरवरी को भाजपा के लिए वोट दें और दिल्ली में वास्तविक परिवर्तन लाएं. केवल भाजपा ही पारदर्शिता, विकास और सभी के लिए कल्याण सुनिश्चित कर सकती है.'
दिल्ली में हाल के वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी चुनौतियों को देखते हुए आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का भाजपा का यह वादा मतदाताओं के साथ गूंजने की उम्मीद है. अब देखना होगा कि यह घोषणा भाजपा को चुनावी लाभ दिलाने में कितनी कारगर साबित होती है.