scorecardresearch
 

Kalkaji Election Results 2025: सीएम आतिशी ने बचाई AAP की लाज, रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से हराकर जीता चुनाव

Kalkaji Vidhan Sabha Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट पर बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रमेश बिधूड़ी से कड़ी टक्कर के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने जीत अपने नाम कर ली. मतगणना के शुरुआती दौर में आतिशी, रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही थीं.

Advertisement
X
Kalkaji Vidhan Sabha Chunav Results 2025
Kalkaji Vidhan Sabha Chunav Results 2025

Kalkaji Election Result: दिल्ली में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ कांटे की टक्कर के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत दर्ज की है. यहां AAP और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला चला, जिसके बाद भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराकर सीएम आतिशी ने चुनाव जीत लिया. इस सीट पर कांग्रेस ने अलका लांबा को चुनाव मैदान में उतारा था.

Advertisement

आतिशी को 52154 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 48633 वोट मिले. यहां कांग्रेस की अलका लांबा को महज 4392 वोट मिल सके. काउंटिंग के बीच कई राउंड तक आतिशी भाजपा के रमेश बिधूड़ी से पीछे रहीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने बिधूड़ी से वोटों का अंतर कम किया और अंत में जीत दर्ज की. 

बता दें कि कालकाजी सीट पर दोबारा जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी की आतिशी ने चार महीने पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसी के साथ वे दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं थीं.

Delhi Election Results 2025 के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

 

12:57 PM : जीत दर्ज करने के बाद आतिशी Wining Certificates लेने पहुंचीं.

12:43 PM : सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराकर जीत दर्ज की.

12:42 PM : कालकाजी सीट से भाजपा के रमेश बिधूड़ी 11वें राउंड के बाद 2736 से पीछे हो गए हैं. यहां मुख्यमंत्री आतिशी आगे हो गई हैं.

Advertisement

12:00 PM : अब तक के रुझानों को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं में खुशी का माहौल नजर आ रहा है.

11:45 AM : अब तक पांचवें राउंड की काउंटिंग हुई है, इसमें भारतीय जनता पार्टी की बढ़त बनी हुई है.

10:49 AM : दिल्ली चुनाव में रुझानों को लेकर कालकाजी सीट से कांग्रेस की अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली के गुनहगारों को दिल्ली माफ नहीं करेगी.

10:48 AM : काउंटिंग के बीच अलका लांबा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कौन फायदे में है और कौन नुकसान में है. जिन्होंने दिल्ली को नुकसान पहुंचाया है, यह उनका नुकसान है.

10:35 AM : रुझानों में भाजपा के आगे रहने के साथ कालका जी से भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी दिल्ली में अगली सरकार बनाएगी.

10:34 AM : बिधूड़ी ने विपक्ष के दावों को खारिज कर दिया और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया, इसी के साथ चुनाव आयोग (ईसी) के खिलाफ आरोपों को निराधार बताया.

10:48 AM : कालकाजी से पांचवें राउंड की मतगणना में भी भाजपा के रमेश बिधूड़ी 2800 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:35 AM : चौथे राउंड की काउंटिंग में रमेश बिधूड़ी 1635 वोटों से आगे चल रहे हैं.

9:38 AM : कालकाजी से दूसरे राउंड में भी भारतीय जनता पार्टी के रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं.

Advertisement

9:00 AM : कालकाजी से रमेश बिधूड़ी पहले राउंड में 673 वोट से आगे हैं.

8:38 AM : कालकाजी से आतिशी लगातार पीछे चल रही हैं.

8:18 AM : अब तक की वोटों की गिनती में आतिशी पीछे चल रही हैं. यहां भाजपा के रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं.

8:05 AM : कुछ ही देर में आने वाला है पहला रुझान.

8:00 AM : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैलेट पेपर के वोटों की गिनती शुरू.

7:56 AM : दिल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कहा कि ये कोई साधारण चुनाव नहीं रहा. ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई रही है.

7:55 AM : आतिशी ने कहा कि ये काम और गुंडागर्दी के बीच लड़ाई रही है. मुझे विश्वास है कि कालकाजी के लोग और पूरी दिल्ली के लोग अच्छाई के साथ खड़े होंगे, काम के साथ खड़े होंगे.

7:54 AM : आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होंगे. अरविंद केजरीवाल चौथी बार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे.

7:34 AM: कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा- मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कालका जी के दर्शन से की. हमने लोगों के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है. अब दिल्ली की जनता जो भी फैसला करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.

Advertisement

7:30 AM: काउंटिंग से पहले अलका लांबा ने कहा- AAP ने हमारा सबसे ज्यादा नुकसान किया.

- कुछ ही देर में 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती.

- मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

- वोटों की गिनती शुरू होने से पहले मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में टीमें तैनात कर दी गई हैं. 

Kalkaji Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: यहां देखें कालकाजी सीट का लाइव अपडेट

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी रहीं कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या भाजपा राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगी.

विधानसभा क्षेत्र की क्या है खासियत

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र को साल 2008 में परिसीमन आयोग द्वारा पुनर्गठन करके बनाया गया था. कालकाजी नौ अन्य विधानसभा क्षेत्रों - बिजवासन, संगम विहार, अंबेडकर नगर, छतरपुर, देवली, तुगलकाबाद, पालम, बदरपुर और महरौली के साथ दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. कालकाजी मंदिर देवी काली को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है. यह दक्षिणी दिल्ली में है. इस इलाके का नाम मंदिर से लिया गया है. यह नेहरू प्लेस के सामने और ओखला रेलवे स्टेशन, कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन के करीब है.

Advertisement

Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें 

कालकाजी सीट पर साल 2020 का चुनाव परिणाम

आम आदमी पार्टी से आतिशी को 55,897 वोट मिले (जीतीं)
बीजेपी के धर्मबीर को 44,504 वोट मिले
कांग्रेस की शिवानी चोपड़ा को 4,965 वोट मिले थे.

साल 2015 का चुनाव परिणाम

आम आदमी पार्टी के अवतार सिंह को 55,104 वोट मिले (जीते)
बीजेपी की हरमीत सिंह कालका को 35,335 वोट मिले
कांग्रेस के सुभाष चोपड़ा को 13,552 वोट मिले थे.

New Delhi, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: यहां देखें लाइव अपडेट

Rajinder Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: यहां देखें राजेंद्र नगर का लाइव अपडेट

Milkipur By Election Result के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Live TV

Advertisement
Advertisement