दिल्ली विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच सोमवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने रामायण से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए बीजेपी नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए.
वहीं, केजरीवाल के बयान पर राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने पलटवार किया और कहा कि आप चुनाव आते ही हिंदू बन जाते हैं, आज आपसे रट्टा लगाने में थोड़ी गलती हो गई.
दरअसल, सोमवार को AAP नेता अरविंद केजरीवाल सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी पर झुग्गी-झोपड़ी की जमीन हड़पने का आरोप लगाया.
केजरीवाल ने सुनाई सोने के हिरण की कहानी
केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज-कल इनको झुग्गी वालों से बहुत प्यार हो गया है. ये लोग झुग्गियों में जा-जाकर सो रहे हैं. दस साल नहीं सोए, अब एक महीने से जा-जाकर सो रहे हैं. इनको आप से प्यार नहीं है, इनको आपके वोट से प्यार है. और चुनाव के बाद ये आपकी सारी जमीन बेच देंगे, अगर आपने गलत बटन दबा दिया तो. इनकी नजर आपकी जमीन के ऊपर है. ये सारे झुग्गी वालों को एक साल में खत्म कर देंगे और आपकी जमीनें बड़े-बड़े बिल्डरों को दे देंगे, बचकर रहना.'
केजरीवाल ने आगे कहा कि रामलीला देखने जाते हो? जाते हो कि नहीं, जाते हो? भगवान राम की कहानी सुनी है. भगवान रामचंद्र जी को 14 साल का वनवास हो गया था. तो एक दिन राम जी खाने की खोज करने जंगल गए. माता सीता को अपनी झोपड़ी में छोड़ गए और लक्ष्मण जी को कहा कि तुम सीता मैया की रक्षा करोगे. इतने में रावण सोने का हिरण बनकर आया, आया कि नहीं आया?.
'इनके चक्कर में आ जाना'
AAP संयोजक ने आगे दावा किया कि सीता मैया ने लक्ष्मण जी से हिरण लाने को कहा. तो लक्ष्मण जी ने कहा कि ना मैया राम जी ने मुझे आपकी रक्षा करने के लिए कहा है. तो माता ने कहा कि नहीं मैं तुमको आदेश दे रही हूं कि जाओ और हिरण पकड़ कर लेकर लाओ. लक्ष्मण जी के पास कोई चारा नहीं था, लक्ष्मण जी चले गए. फिर वो रावण अपना भेष बदलकर सीता माता का हरण कर ले गया. ये बीजेपी वाले भी उस सोने के हिरण की तरह हैं. इनके चक्कर में मत आ जाना, नहीं तो आपका भी हरण हो जाएगा. इनके सोने के हिरण के चक्कर में झुग्गी वाले ना पड़ जाए. ये आजकल आ रहे हैं. कैरम खेल रहे हैं, फोटो खिंचवा रहे हैं आपके बच्चों के साथ. यही चुनाव के बाद बुलडोजर लेकर आएंगे झुग्गी तोड़ने के लिए. पर आप चिंता मत करना जब तक आपका बेटा केजरीवाल जिंदा है, मैं बुलडोजर के आगे लेट जाऊंगा.
स्वाति मालीवाल ने किया पलटवार
वहीं, केजरीवाल के इस दावा पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने केजरीवाल की वीडियो साझा कर एक्स पर लिखा, श्री राम वन में जब खाना ढूंढने गए तो रावण सोने का हिरण बनकर आया” ये कौन-सी रामायण में लिखा है केजरीवाल जी. रामायण में तो राक्षस मारीच रावण के साथ आया था और उसने सोने के हिरण का रूप लिया था. सीता माता ने लक्ष्मण जी से नहीं, श्री राम से सोने का हिरण लाने के लिए कहा था. आप चुनाव आते ही हिंदू बन जाते हैं, आज आपसे रट्टा लगाने में थोड़ी गलती हो गई.
अगले महीने होगा मतदान
आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. साल 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने प्रचंड बहुमत के साथ 67 सीटें जीती थीं. तब बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस इन दोनों चुनावों में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई थी.