scorecardresearch
 

'राहुल गांधी ने 4 वादे किए थे, एक भी पूरे नहीं हुए, कांग्रेस के लिए खिड़की भी बंद', बोले कुलदीप बिश्नोई 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस में वापसी की संभावनाओं को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के लिए दरवाजे तो क्या, खिड़की भी बंद है. कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस में अपनी पार्टी के मर्जर की कहानी भी बताई और ये भी कहा कि राहुल गांधी ने उनसे चार वादे किए थे लेकिन एक भी पूरे नहीं हुए.

Advertisement
X
Kuldeep Bishnoi
Kuldeep Bishnoi

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि कांग्रेस के लिए दरवाजे ही नहीं, खिड़की भी बंद है. उन्होंने कांग्रेस में वापसी को लेकर साफ कहा है कि मेरा कांग्रेस में जाने का कोई मन नहीं है. कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि राहुल गांधी ने मुझसे चार वादे किए थे, एक भी पूरे नहीं हुए. कुलदीप बिश्नोई सोमवार को आजतक के आयोजन पंचायत आजतक हरियाणा 2024 के मंच पर थे. उन्होंने कांग्रेस से दूरी, राहुल गांधी से नाराजगी और कांग्रेस में वापसी के बाद बीजेपी में शामिल हो जाने तक, सवालों के खुलकर जवाब दिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब उदयभान के अध्यक्ष बनने से नाराज हुआ, तब ट्वीट किया था कि राहुल गांधी को एक बार मुझसे मिलकर जवाब देना होगा कि उन्होंने जो वादा किया था उसका क्या हुआ. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राहुल गांधी मुझसे नहीं मिले. उनको (राहुल गांधी) को ये पता है कि बहुत ही ब्लंट आदमी हूं. वे जानते हैं कि अगर सामना हुआ तो कैसे फेस करेंगे, क्या जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि तभी ये साफ कहा था कि राहुल गांधी जवाब देंगे तभी कांग्रेस में रहूंगा, अन्यथा पार्टी छोड़ दूंगा. राज्यसभा चुनाव में डंके की चोट पर कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया.

कुलदीप बिश्नोई ने साफ कहा कि जबसे कांग्रेस छोड़ी है, राहुल गांधी से कोई बात नहीं हुई है. कांग्रेस के लिए दरवाजे तो क्या, खिड़की भी बंद है. बीजेपी ने क्या सभी वादे पूरे कर दिए हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी वादे के साथ नहीं आया था. आप कहते हैं कि कांग्रेस ने किए हुए वादे नहीं निभाए तो क्या बीजेपी ने वादे निभाए? इस सवाल पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बीजेपी में कोई वादे लेकर नहीं आया. बीजेपी में सम्मान मिला है. मुझे राजस्थान का सह प्रभारी बनाया. मेरी 27 विधानसभा में ड्यूटी लगी और 22 जीतकर आए उसमें. इस चुनाव में भी मुझे चुनाव प्रबंधन कमेटी का हेड बनाया गया.

Advertisement

लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराजगी को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि तब भी पार्टी ने मुझसे कहा कि आपको एक सीट पर रोककर नहीं रखना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि आप हरियाणा-राजस्थान की और सीटों पर भी जाएं. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि एक बार टिकट जब घोषित हुआ, जरूर नाराज हुआ थोड़ा. कार्यकर्ता सुबह से शाम मेरे घर के बाहर जमा रहते थे कि ये ज्यादती हुई है. उन्होंने कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं को समझाता रहा. पांच-सात दिन उनको समझाने में लगा रहा. मीडिया ने पिक कर लिया कि कुलदीप फील्ड में नहीं हैं, नाराज हैं. खट्टर साहब ने वीडियो देखी. मैंने बोला किसने कह दिया कि नाराज हूं. मुझे सिस्टम से आने दीजिए.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने जेल जाने के बाद क्यों नहीं दिया इस्तीफा? संदीप पाठक ने बताया

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सिरसा और हिसार भी गया. जोधपुर भी गया, सब जगह काम किया. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी जॉइन की, तब अमित शाह से मिला और ये कहा कि हरियाणा में पहली बार भजनलाल परिवार कांग्रेस से दूर हो रहा है. मेरी व्यक्तिगत कोई मांग नहीं है. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मेरे हरियाणा और राजस्थान के कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए, काम होना चाहिए और वह हो रहा है. मेरे बेटे के अकेले विधानसभा में डेढ़ साल के अंदर 800 करोड़ के काम मंजूर हुए हैं.

Advertisement

बढ़ा है भजनलाल परिवार का जनाधार

तीनों लाल के परिवार का आधार क्यों सिमट रहा है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी लीगेसी मल्टीप्लाई हुई है. राजस्थान में 37 विधानसभा बिश्नोई बाहुल्य है. मुझे 34 में जाने के लिए कहा गया. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि 27 विधानसभा क्षेत्रों में ही जा पाया और उनमें से 22 जीतकर आया. उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज का संरक्षक हूं और यहां मोदीजी की 28 तारीख को रैली है जिसका प्रभारी भी मुझे बनाया गया है. हमारे परिवार का जनाधार खिसका नहीं, बढ़ा ही है.

यह भी पढ़ें: '100 दिन का एजेंडा तैयार किया था, सिर्फ 56 दिन ही मिले', क्यों बोले सीएम सैनी

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि देवीलाल परिवार के साथ हमारी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. देवीलाल परिवार में दो गुट हो जाने से उनके वोटबैंक को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि उनका कुछ वोट बीजेपी के साथ आ गया, कुछ हुड्डा के साथ चला गया. परिवार में लड़ाई की वजह से ऐसा हुआ. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि दुष्यंत चौटाला अपनी सीट पर दो नंबर या तीन नंबर पर आने के लिए भी मशक्कत कर रहे हैं. उन्होंने तोशाम से श्रुति चौधरी की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वहां बंसीलाल की बड़ी विरासत है, उनको सीट जीतनी चाहिए.

Advertisement

हरियाणा में एंटी नहीं, प्रो-इनकम्बेंसी

बीजेपी को नुकसान के सवाल पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि सूबे में प्रो इनकम्बेंसी है. खट्टर सरकार में 10 साल के दौरान जो फैसले हुए, कुछ अच्छे भी थे तो कुछ खामियां भी रहीं. सैनी सरकार ने कुछ नए और कुछ फैसलों में बदलाव जो किए, उसका लाभ मिलेगा. किसान और पहलवानों के आंदोलन को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस के एक भी एमपी ने इस्तीफा दिया हो तो बताइए.

यह भी पढ़ें: 'CM कैंडिडेट हूं, CM फेस नहीं...', पंचायत आजतक के मंच पर क्यों बोले कुलदीप बिश्नोई

उन्होंने कहा कि हां, पहलवान हमारे देश की शान हैं और उनके आंदोलन को अच्छे तरीके से हैंडल किया जा सकता था. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. हरियाणा का बड़ा मुद्दा एसवाईएल का है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद इन्होंने पंजाब में हमारा हरियाणा का पानी रोक रखा है. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव में तो एक रात में हवा बदल जाती है. अभी आगे-आगे देखिए होता है क्या.

Live TV

Advertisement
Advertisement