scorecardresearch
 

सैलजा पर दोनों दलों के दावे और अखाड़ों पर दांव... हरियाणा पंचायत आजतक के बड़े Takeaways

हरियाणा पंचायत आजतक 2024 के मंच पर कुमारी सैलजा को लेकर कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक, दोनों दलों के नेताओं ने अपने-अपने दावे किए. पहलवानों से लेकर किसानों तक के मुद्दे उठे. चुनाव बाद कांग्रेस की सरकार बनी तो सीएम कौन बनेगा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस सवाल का भी जवाब दिया.

Advertisement
X
Panchayat Aaj Tak Haryana
Panchayat Aaj Tak Haryana

हरियाणा में चुनाव हैं और चुनावी मौसम में सूबे की साइबर सिटी गुरुग्राम में 'पंचायत आजतक हरियाणा 2024' का मंच सजा. इस आयोजन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तक, सूबे की सियासत के कद्दावर चेहरों ने शिरकत की. पंचायत आजतक हरियाणा 2024 के मंच पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों के नेताओं ने चुनावी रणनीति से लेकर किसान, जवान और पहलवान से जुड़े मुद्दों तक, खुलकर अपनी राय रखी. चाहे कांग्रेस के नेता हों या बीजेपी के, पूरे आयोजन में कुमारी सैलजा चर्चा का केंद्र बनी रहीं.

Advertisement

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने इशारों-इशारों में पंचायत आजतक के मंच से अपनी नाराजगी जाहिर की ही, खुद को कांग्रेस का समर्पित सिपाही भी बताया. बीजेपी जॉइन करने के कयासों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, "ये खबर कहां से निकली है, नहीं मालूम. सैलजा कभी ऐसा नहीं सोच सकती है, सैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है. पहले भी कहा है कि जैसे मेरे पिताजी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, वैसे ही सैलजा भी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर जाएगी. मेरा मेरी पार्टी, मेरे नेता के प्रति कमिटमेंट है."

यह भी पढ़ें: 'मेरी रगों में कांग्रेस का खून...' BJP में आने के खट्टर के ऑफर पर क्या बोलीं कुमारी सैलजा

बीजेपी नेताओं, खासकर मनोहरलाल खट्टर की ओर से पार्टी में आने के ऑफर पर कुमारी सैलजा ने कहा कि जो नेता आज टिप्पणी कर रहे हैं, मेरा राजनीतिक जीवन उनमें से बहुत से नेताओं से अधिक लंबा रहा है. जीवन में बहुत से मुकाम देखे हैं और मैं, मेरी पार्टी अपना रास्ता तय करना जानते हैं. हम करेंगे औऱ मजबूती से चलेंगे. उन्होंने आगे कहा, "जानती हूं कि किस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. भ्रम फैलाए जा रहे हैं कि सैलजा इस पार्टी में जा रही हैं. कांग्रेस नेतृत्व और कांग्रेस कार्यकर्ता  जानते हैं.'

Advertisement

कम समय से सैलजा तक, खुलकर बोले सीएम सैनी

पंचायत आजतक हरियाणा 2024 का आगाज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सेशन 'बीजेपी को नायाब तोहफा' से हुआ. सीएम सैनी ने कामकाज के लिए मिले कम समय से लेकर विनेश और सैलजा तक, हर मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि सौ दिन का एजेंडा तैयार किया था लेकिन मुझे 57 दिन ही मिले. इतने कम समय में 125 ऐतिहासिक फैसले लिए हैं.

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साधा', विनेश पर बोले हरियाणा के सीएम सैनी

उन्होंने सैलजा से जुड़े सवाल पर कहा कि वह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं. अगर वह ये इच्छा जाहिर करती हैं कि सीएम बनना चाहती हूं तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए लेकिन कांग्रेस में तो परिवारवाद है. सीएम सैनी ने विनेश को हरियाणा की बेटी बताते हुए कहा कि सम्मान के लिए डेट भी फिक्स कर दी थी लेकिन आचार संहिता लग गई. कांग्रेस खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साध रही है. उन्होंने दावा किया कि सूबे में कोई एंटी इनकम्बेंसी नहीं है और बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.

कांग्रेस की सरकार आई तो कौन बनेगा सीएम?

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आई तो कौन सीएम बनेगा? गुरुग्राम सीट से लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहे राज बब्बर ने इस सवाल पर कहा कि मेरा मानना है कि जो विधायक और हाईकमान की राय होगी, वह सामने आ जाएगा. उन्होंने लगे हाथ यह भी जोड़ दिया- लोगों का मानना है कि सरकार कांग्रेस की बनेगी और सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही होंगे. राज बब्बर ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं. लेकिन जब कांग्रेस की बात आती है तो सबसे पहले राहुल गांधी का फेस सामने आता है. सैलजा की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमारी बहुत ही सीनियर लीडर हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Panchayat Aaj Tak Haryana: हरियाणा में कांग्रेस चुनाव जीती तो कौन बनेगा सीएम? राज बब्बर ने दिया ये जवाब

सैलजा पर टिप्पणी के लिए कड़ी निंदा भी छोटा शब्द- दीपेंद्र

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में जनता ने लोकसभा चुनाव में ही बीजेपी की हवा बिगाड़ दी है. उन्होंने नारनौंद से कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर सिंह जस्सी पेटवार के एक समर्थक द्वारा कुमारी सैलजा पर जातिगत टिप्पणी करने के मुद्दे पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह बहुत ही​ निंदनीय घटना थी. हम उस टिप्पणी का समर्थन नहीं करते. ऐसे व्यक्ति की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है, न ही समाज में कोई स्थान है. कुमारी सैलजा हम सबके लिए कांग्रेस पार्टी की बहुत सम्मानित नेता हैं.

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी ने 10 साल में हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया', बोले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा

उन्होंने यह भी कहा कि कुमारी सैलजा का कांग्रेस पार्टी के लिए हरियाणा के अंदर बहुत योगदान रहा है. हम सब उनका सम्मान करते हैं. उनका कार्यक्रम भी आ गया है, वह कांग्रेस पार्टी के लिए हरियाणा में कैम्पेन भी करेंगी. सीएम को लेकर सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की अपनी एक प्रक्रिया है और उसी के तहत सबकुछ तय होता है. चुनाव नतीजे आने के बाद 8 अक्तूबर की शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. दिल्ली से आए पर्यवेक्षक विधायकों की भावना केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाएंगे. इसके बाद आलाकमान अपने विवेक से मजबूत नेतृत्व देने के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लेगा.

Advertisement

सीएम बदलने पर क्या बोले अर्जुन राम मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने चुनाव से कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री बदलने को रणनीति का हिस्सा बताया और कहा कि सीएम कौन होगा, इसका फैसला हमारा पार्लियामेंट्री बोर्ड करता है. इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार का दावा करते हुए कहा कि लोग तो मोदीजी के लिए भी कह रहे थे कि तीसरे टर्म में कैसे आएंगे. लेकिन हम आए न.जनता का जो न्यूट्रल वोटर वो देखता है कि कौन अच्छा काम करता है, ईमानदारी से कौन काम करता है, सुशासन कौन दे सकता है. विकास कौन कर सकता है. केंद्र में मोदी जी की सरकार तो है ही, हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनती है तो डबल इंजन की सरकार से विकास की रफ्तार तेज होगी.

यह भी पढ़ें: 'ये हमारी रणनीति का हिस्सा है...', हरियाणा में बीजेपी के CM बदलने को लेकर बोले अर्जुन राम मेघवाल

राजनीति महत्वाकांक्षा का दूसरा नाम- सुप्रिया श्रीनेत

कुमारी सैलजा की नाराजगी और सीएम बनने की महत्वाकांक्षा को लेकर सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राजनीति महत्वकांक्षाओं का दूसरा नाम है. कोई महत्वकांक्षा रखता है तो इसमें क्या बुराई है. उन्होंने कुमारी सैलजा को बड़ी सशक्त नेता बताया और कहा कि वह एक दो नहीं बल्कि चार-चार, पांच-पांच चुनाव जीतकर बैठी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Panchayat Aaj Tak 2024: 'कुमारी सैलजा दिल से कांग्रेसी, उन्हें मोहरा नहीं बना पाएगी BJP', पंचायत आजतक में बोलीं सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया ने कहा कि कुमारी सैलजा ने इसी मंच पर कहा कि उनकी रगों में कांग्रेस का खून है और जैसे मेरे पिता कांग्रेस के झंडे में लिपटकर गए थे, वैसे ही सैलजा भी जाएगी. इससे ज्यादा प्रतिबद्धता इंसान और क्या जता सकता है. कुमारी सैलजा को मोहरा बनाकर बीजेपी जो राजनीति करने की कोशिश कर रही थी, वह उनके जवाब से धड़ाम हो गया है.'

कांग्रेस की कपड़ा राजनीति से बीजेपी की पॉलिटिक्स बेहतर- गौरव भाटिया

गौरव भाटिया ने कहा, 'किसी को कोई परेशानी नहीं होती है, बस भूमिका बदल जाती है. कोई कैबिनेट मिनिस्टर बन जाता है, देश की सेवा करने लग जाता है. कांग्रेस की कपड़ा फाड़ राजनीति से बीजेपी की राजनीति बहुत अच्छी है. बीजेपी में कोई मुख्यमंत्री पद से जो व्यक्ति हटता है वह कहता है, कोई बात नहीं पार्टी की सेवा करेंगे, राष्ट्र की सेवा करेंगे, प्रदेश की सेवा करेंगे.

यह भी पढ़ें: Panchayat Aaj Tak 2024: 'बीजेपी दरिया की तरह... उसे अपना रास्ता बनाने का हुनर मालूम है', हरियाणा चुनाव पर बोले गौरव भाटिया

उन्होंने ये भी कहा कि यहां अभी मैं कुमारी सैलजा को सुन रहा था, वह कह रही थीं ढक्कन लगाए रखना पड़ता है, वरना दिक्कत हो जाएगी. वह खुद मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं. रणदीप सुरजेवाला कहते हैं कि जो जनता भाजपा को वोट करती है, वो राक्षस है. महिलाओं के लिए वह कहते हैं कि सांसद और विधायक गाल चाटने के लिए तो नहीं बनाया हेमा मालिनी की तरह. इनको लगता है जनता इन मुद्दों पर वोट देगी.'

Advertisement

किसान आंदोलन के दौरान इस्तीफा नहीं देना गलती थी- दुष्यंत

पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन के दौरान इस्तीफा नहीं देने को गलती बताया है और कहा है कि तब जनभावनाएं थीं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर तब इस्तीफा दे देता तो सात विधायक भी उसी समय चले जाते और पार्टी का सिंबल भी बीजेपी ले जाती. दुष्यंत ने चुनाव बाद के समीकरणों पर नीतीश कुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी के साथ भी सरकार बना ली और कांग्रेस के साथ भी. कौन मेरे पीछे आता है, ये किसको पता है. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव और बदलाव अंतिम क्षण तक होते हैं.

यह भी पढ़ें: 'ताला भी हमारा होगा, चाबी भी हमारी होगी...' चुनाव बाद गठबंधन के सवाल पर बोले दुष्यंत चौटाला

हरियाणा में बीजेपी या कांग्रेस, किससे लड़ रही आम आदमी पार्टी

हरियाणा में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है. पार्टी सूबे में बीजेपी और कांग्रेस में से किससे लड़ रही है, इस सवाल पर संदीप पाठक ने कहा कि जो भी हमारे सामने आएगा, उसे हराएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी पहली बार पूरी ताकत के साथ हरियाणा में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है. संदीप पाठक ने ये भी कहा कि केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं और उनको जेल भेजकर पार्टी तोड़ने का प्लान था लेकिन उन्होंने इस्तीफा न देकर इसे फेल कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने जेल जाने के बाद क्यों नहीं दिया इस्तीफा? संदीप पाठक ने बताया

राहुल ने 4 वादे किए थे, अब कांग्रेस के लिए खिड़की भी बंद- कुलदीप बिश्नोई

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि कांग्रेस के लिए दरवाजे ही नहीं, खिड़की भी बंद है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझसे चार वादे किए थे. इनमें से एक भी वादे पूरे नहीं हुए. वह जानते हैं कि बड़ा ब्लंट आदमी हूं. कुलदीप बिश्नोई ने दावा किया कि हरियाणा में प्रो इनकम्बेंसी है. खट्टर सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कुछ अच्छे तो कुछ गलत फैसले भी थे. सैनी सरकार ने 125 फैसले लिए हैं जिनमें कुछ नए हैं तो कुछ पुराने फैसले बदले भी गए हैं. इसका पार्टी को चुनाव में लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 'CM कैंडिडेट हूं, CM फेस नहीं...', पंचायत आजतक के मंच पर क्यों बोले कुलदीप बिश्नोई

विनेश का बीजेपी को कठघरे में खड़ा करना गलत- बबीता

पहलवानी से सियासत में आए योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट भी पंचायत आजतक हरियाणा के मंच पर थे. बबीता ने विनेश के बार-बार पीएम मोदी और बीजेपी को कठघरे में खड़ा करने को गलत बताया. उनका (विनेश का) पूरा स्टाफ पर्सनल था. उन्होंने विनेश के खिलाफ प्रचार के लिए जाने को लेकर सवाल पर कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: 'मैं उनकी जगह होता तो देश से माफी मांगता...', विनेश के मेडल से चूकने पर बोले योगेश्वर दत्त

वहीं, योगेश्वर दत्त ने विनेश की अयोग्यता के मुद्दे पर कहा कि उनकी जगह मैं होता तो देश से माफी मांगता. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन टिकट मिलना या न मिलना किस्मत की बात है. योगेश्वर ने यह भी कहा कि राजनीति में झूठ बोलने और लोगों को भ्रमित करने को सबसे गलत बात मानता हूं.

सैलजा को सीएम कैंडिडेट घोषित करे कांग्रेस- बडौली

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने अग्निवीर योजना को सोशल सिक्योरिटी का जरिया बताते हुए कहा कि हरियाणा के किसी भी अग्निवीर को रोजगार से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. उन्होंने सैलजा को लेकर कहा कि वह योग्य हैं और इस पद की प्रबल दावेदार हैं. कांग्रेस को उन्हें सीएम कैंडिडेट घोषित करना चाहिए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि वह सीएम बनें. वह सीएम बनेंगी तो हरियाणा की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी और यह एक सकारात्मक कदम होगा. उन्होंने अपने टिकट को लेकर कहा कि ये मेरा निजी फैसला था.

यह भी पढ़ें: 'ये मेरा निजी फैसला था...', टिकट कटने पर बोले हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली

कांग्रेस में सैलजा सीएम फेस घोषित करने की हिम्मत नहीं- देब

हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि हमने नायब सिंह सैनी के रूप में सीएम के लिए ओबीसी चेहरा दिया है. कांग्रेस में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह सैलजा को  सीएम फेस घोषित कर दे. उन्होंने टिकट को लेकर मचे घमासान पर कहा कि बीजेपी में टिकट किसी का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है. बिप्लब देब ने ये भी कहा कि बीजेपी की सरकार ने 10 साल की सरकार में जो काम किए हैं, जनता उस पर मुहर लगाएगी और तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें: 'टिकट किसी का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं...', BJP में अंदरूनी कलह पर बोले बिप्लब कुमार देब

हुड्डा बोले- सीएम पर हाईकमान का फैसला मंजूर होगा 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हाफ किया, अब विधानसभा चुनाव में साफ कर देंगे. उन्होंने कहा कि सभी 36 बिरादरी मन बना चुकी है कि बीजेपी को हराना है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम को लेकर कहा कि कांग्रेस में एक प्रक्रिया है और उसी के तहत फैसला लिया जाएगा. कांग्रेस हाईकमान जो भी फैसला लेगा, मुझे मंजूर होगा. उन्होंने कुमारी सैलजा की नाराजगी के सवाल पर कहा कि वह सच्ची कांग्रेसी हैं, हमारी वरिष्ठ नेता हैं. कोई नाराजगी नहीं है. आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं हो पाने पर हुड्डा ने कहा कि हमने उन्हें अच्छी सीटें ऑफर की थीं. हम चाहते थे कि गठबंधन हो लेकिन शायद वह मन बना चुके थे कि गठबंधन नहीं करना है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस जीती तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, जानें भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जवाब

हरियाणा में बीजेपी का कोई विरोध नहीं- कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि हरियाणा में बीजेपी का कहीं कोई विरोध नहीं हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि मनोहरलाल खट्टर सरकार ने किसानों के लिए बहुत काम किया है. किसान, जवान या पहलवान, हमसे कोई नाराज नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने राव इंद्रजीत से लेकर अनिल विज तक की सीएम के लिए दावेदारी पर कहा कि सीएम फेस नायब सैनी हैं. पार्टी नेतृत्व जो फैसला ले लेता है, उसे सभी मानते हैं. उन्होंने ये भी दावा कि बीजेपी उनके संसदीय क्षेत्र की नौ में से सात सीटें जीतेगी.

यह भी पढ़ें: हरियाणा की 90 में से बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी? केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल ने दिया ये जवाब

सीएम से क्यों हटाया गया? खट्टर ने दिया ये जवाब

चुनाव से कुछ ही महीने पहले सीएम पद से हटाए गए मनोहरलाल खट्टर से ये सवाल किया गया कि उन्हें पद से क्यों हटाया गया. खट्टर ने कहा कि एक साल पहले ही पीएम मोदी से ये कहा था कि जिसको जो देना होता है, वो पांच साल में ही दे लेता है. नौ साल बाद अब किसी नए चेहरे को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने सैलजा की बीजेपी में एंट्री को लेकर कहा कि ये रणनीति का विषय है. यह पब्लिक मंच पर कहने का विषय नहीं है. खट्टर ने कहा कि जिस प्रकार के हालात बने हैं, पीड़ा हुई है, उनसे जातिसूचक शब्द कहे गए. ये किसी को नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'वो किसान नहीं मुखौटा थे, सरकार का बड़प्पन जो कृषि कानून वापस लिए', आजतक से बोले मनोहर लाल खट्टर

उन्होंने ये भी कहा कि मेरी कुमारी सैलजा से कोई बात नहीं हुई है, वो कांग्रेस में रहेंगी या नहीं रहेंगी, ये उनका फैसला है लेकिन उन्हें ये जरूर लगना चाहिए कि अगर वो कांग्रेस में नहीं रहती हैं तो उनका साथ देने वाला कोई है. खट्टर ने शंभू बॉर्डर पर किसानों पर फायरिंग की घटना को लेकर कहा कि वे किसानों के नाम पर एक मुखौटा हैं. किसान का खेती कैसे होती है और कैसे अच्छी खेती कर आदमनी बढ़ाएं, ये काम होता है. उन्होंने कहा कि किसान तीन कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने वापस ले लिया. ये पीएम मोदी का बड़प्पन है.

Live TV

Advertisement
Advertisement