Kundarki By Poll Result- यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. मुरादाबाद की कुंदरकी समेत कुल 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे. आज (23 नवंबर) इन सभी 9 सीटों का चुनाव परिणाम आया. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के मजबूत किले कुंदरकी में बीजेपी ने सेंध लगा दी है. साल 2002 से इस सीट पर सपा का कब्जा था, लेकिन इस बार बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. बीजेपी के रामवीर ने एक लाख से अधिक वोटों से सपा को हराया है.
फाइनल आंकड़ा - - -
रामवीर सिंह (बीजेपी)- 170371 वोट
मो. रिजवान (सपा)- 25580 वोट
चांद बाबू (आजाद समाज पार्टी)- 14201 वोट
- बीजेपी प्रत्याशी ने 144791 वोटों से दर्ज की जीत
लाइव अपडेट्स-
4:00 PM- कुदंरकी में बीजेपी 1 लाख 27 हजार वोटों से आगे. सपा के हाजी रिजवान को मिले सिर्फ 17560 वोट.
2:10 PM- फिलहाल, बीजेपी के रामवीर सिंह 98 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि सपा के हाजी रिजवान को महज 13 हजार वोट मिले हैं.
12:50 PM- चौदहवें राउंड के बाद बीजेपी 77246 वोट से आगे. सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान मिले सिर्फ 9293 वोट.
11:40 AM- 9 राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ठाकुर सपा प्रत्याशी से 46081 वोटों से आगे.
11:30 AM- उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पारंपरिक गढ़, मुस्लिम बहुल कुंदरकी विधानसभा सीट पर एकमात्र हिंदू उम्मीदवार भाजपा के रामवीर ठाकुर 33,791 मतों से आगे चल रहे हैं.
11:05 AM- कुंदरकी में बीजेपी के रामवीर ठाकुर 30988 वोट से आगे चल रहे हैं. 6 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.
10:40 AM- चौथे राउंड में बीजेपी के रामवीर ठाकुर 18086 वोट से आगे. बीजेपी को 20901 वोट और सपा को मिले 2815 वोट.
10:00 AM- बीजेपी के रामवीर ठाकुर 10968 वोट से आगे
बीजेपी: 13149
सपा: 2181
9:55 AM- दूसरे राउंड में बीजेपी के रामवीर ठाकुर 6662 वोट से आगे.
9:30 AM- पहले राउंड में बीजेपी 3294 वोट से आगे, सपा के हाजी रिजवान पीछे छूटे.
9:10 AM-- कुंदरकी में बीजेपी के राम ठाकुर आगे हैं. हालांकि, ये शुरुआती रुझान है.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश उपचुनाव: सभी सीटों के नतीजे यहां जानिए.....
- सुबह के 8 बजे चुके हैं और वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब इंतजार है रुझानों का.
- रिजल्ट से पहले सपा उम्मीदवार का बयान, हाजी मोहम्मद रिजवान बोले- 'चुनाव में धांधली हुई है. कोई तैयारी नहीं रह गई है. सारा मजमा तो लूट ले गए, वोट ही नहीं पड़ने दिया, अब क्या मतगणना के लिए तैयार रहें. इस सरकार में अल्पसंख्यक अनसेफ है. कुंदरकी में चुनाव फिर से करवाया जाए. UP पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है हमें.'
- कुंदरकी विधानसभा में प्रशासन द्वारा काउंटिंग के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
- सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर मतगणना स्थल के आसपास भारी फोर्स लगाई गई है. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.
- कुंदरकी सीट पर सीधे-सीधे सपा और बीजेपी के बीच टक्कर दिखाई दे रही है, जो कि पिछले तीन दशक से चलती आ रही है. - जानकारों की माने तो अगर इस बार वोटों का ध्रुवीकरण होता है तो कुंदरकी में 31 साल का बीजेपी का सूखा खत्म हो सकता है.
- फिलहाल, कुंदरकी उपचुनाव में 57.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब देखना दिलचस्प होगा कि परिणाम किसके पक्ष में आता है.
किस पार्टी से कौन उम्मीदवार?
सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान को अपना प्रत्याशी बनाया. 70 वर्षीय रिजवान का राजनैतिक अनुभव करीब 40 साल का है. वह पहली बार 2002 में कुंदरकी सीट से चुनाव जीते थे. हालांकि, 2007 में बसपा के हाजी अकबर से हार गए थे. लेकिन 2012 और 2017 में उन्होंने वापसी करते हुए लगातार दो बार कुंदरकी सीट पर जीत दर्ज की.
कुंदरकी उपचुनाव में बीजेपी से रामवीर ठाकुर, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू मैदान में थे.