महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कई वादे कर रही हैं. इसी बीच महायुति गठबंधन में सत्ता की साझेदार अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. उन्होंने अपने घोषणापत्र में कई वादे किए हैं.
एनसीपी ने अपने मेनिफेस्टो में महिलाओं को आर्थिक सहायता देने वाली लड़की बहन योजना के अंतर्गत सहायता राशि को 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया है. साथ ही उन्होंने किसानों को मिलने वाली शेतकारी सम्मान निधि योजना की राशि को 12 हजार से बढ़ाकर 15 हजार करने का भी ऐलान किया है.
इसके अलावा एनसीपी ने विधानसभा क्षेत्रवार भी अपने घोषणापत्र जारी किए हैं. अजित पवार ने बारामती को लेकर अपने अगले पांच साल के दृष्टिकोण को साफ कर दिया है.
हमारे उम्मीदवार हर क्षेत्र में जारी करेंगे घोषणापत्र
उन्होंने कहा कि बारामती से एक उम्मीदवार के रूप में मुझे बारामती के लिए एक घोषणापत्र की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. हमारे 50 से अधिक उम्मीदवारों के पास अपना घोषणापत्र है. पंजाब और हरियाणा से प्रेरणा लेकर यहां बॉक्सिंग समेत अन्य खेलों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बारामती में खेलों को महत्व दिया जाएगा.
बारामती में एक लॉजिस्टिक्स और कॉल सेंटर बनाए जाएंगे, जिससे रोजगार पैदा होगा. देश के हर इलाके में कैंसर की समस्या बढ़ रही है. बारामती में हम एक कैंसर अस्पताल का निर्माण कराएंगे, क्योंकि बारामती के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए पुणे और मुंबई जाना पड़ता है. लेकिन अब हमारा अपना कैंसर अस्पताल होगा. मैं गुणवत्ता को प्राथमिकता देता हूं. सड़क की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए. किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिलना चाहिए.
बारामती में कराएंगे लॉजिस्टिक पार्क: अजित पवार
उन्होंने ये भी कहा कि मंगलवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने जो वादे किए हैं वो जल्द ही लागू होंगे. केंद्र सरकार से भी हमें अच्छा सहयोग मिलेगा. आंध्र प्रदेश और बिहार का उदाहरण हमारे सामने है. यहां बारामती में सर्वोत्तम कृषि उद्योग स्थापित किए जाएंगे. यह देश के लिए एक मॉडल होगा. एक लॉजिस्टिक पार्क का भी निर्माण किया जाएगा. हम बारामती को सोलर सिटी बनाना चाहते हैं. मैं बारामती के मतदाताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे हमें पूरा समर्थन दें. बारामती के मतदाता हमारा परिवार है.
अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में हालात बदल गए हैं. विपक्ष महाराष्ट्र की परियोजनाओं को बाहर जाने की बात कह रहा है जो फर्जी और झूठ है. पालघर में वाधवान बंदरगाह बन रहा है, जिसका निर्माण केंद्र सरकार करा रही है. पिछले 35 साल से इस प्रोजेक्ट पर चर्चा चल रही थी, लेकिन कोई काम नहीं हुआ. वंदे भारत प्रोजेक्ट, बुलेट प्रोजेक्ट से महाराष्ट्र को फायदा होगा. इस साल बारिश अच्छी हुई है. लाड़की बहन योजना महाराष्ट्र में बहुत लोकप्रिय है. हम बहुत अच्छी योजनाएं लेकर आए हैं और हमारा काम जारी रहेगा.
'नेताओं की दी सख्त हिदायत'
उन्होंने ये भी कहा कि मैंने नेताओं से कहा है वह सोच-समझकर बोलें, अनावश्यक समस्याएं पैदा न करें.' अभी एकनाथ शिंदे हमारे सीएम हैं, उनके नेतृत्व में महायुति के रूप में हम चुनाव में जा रहे हैं. मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फैसला किया कि मुझे बारामती से चुनाव लड़ना चाहिए. मेरे खिलाफ किसे चुनाव लड़ना चाहिए, यह महाविकास अघाड़ी ने तय किया है और उन्होंने एक उम्मीदवार दिया है. मेरे खिलाफ 23 उम्मीदवार हैं. मैं सात बार विधायक और एक बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुका हूं. मुझे हमेशा अच्छी संख्या में वोट मिले हैं.