scorecardresearch
 

'आज रात या कल तय हो जाएगा महाराष्ट्र का सीएम...', बोले BJP महासचिव विनोद तावड़े

मुख्यमंत्री किस खेमे का होगा, जवाब में विनोद तावड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. तावड़े ने कहा, 'सरकार का मुखिया कौन होगा, यह एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ मिलकर केंद्रीय नेतृत्व आज रात या कल दोपहर तक तय कर लेगा.'

Advertisement
X
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (फाइल फोटो)
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बहुमत मिला है. महायुति में 133 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. शिवसेना को 53 और एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से जब पूछा गया कि गठबंधन में सबसे अधिक सीटें बीजेपी के पास हैं तो क्या इस बार मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा? जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व महाराष्ट्र के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा कर इस पर फैसला लेगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री किस खेमे का होगा, जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. तावड़े ने कहा, 'सरकार का मुखिया कौन होगा, यह एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ मिलकर केंद्रीय नेतृत्व आज रात या कल दोपहर तक तय कर लेगा.'

'मैं अटकलों पर विश्वास नहीं करता, तथ्यों पर बात करता हूं'

तावड़े ने कहा, 'सारा विश्लेषण केंद्रीय नेतृत्व की मीटिंग के बाद ही तय होगा. मैं अटकलों पर विश्वास नहीं करता, तथ्यों पर बात करता हूं. तथ्य ये है कि केंद्र में नेतृत्व के साथ बैठकर ही अंतिम निर्णय होगा.' उन्होंने कहा कि यह जनादेश बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के पक्ष में है यानी महायुति के पक्ष में है.

'26 को होगा नई सरकार का गठन'

विनोद तावड़े ने कहा, 'संविधान के हिसाब से 26 तारीख को नई सरकार गठित होनी चाहिए, यह बात पक्की है. आज भाजपा मुख्यालय में जीत के जश्न के लिए सभी केंद्रीय नेता इकट्ठे होंगे. संसदीय बोर्ड की बैठक के बारे में भी चर्चा होगी.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उससे पहले आज रात को या कल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ चर्चा कर लेंगे और फिर 24 या 25 को यहां कोई ऑब्जर्वर आ जाएगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement