महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनाव और इसके अलावा हुए उपचुनावों के नतीजों की घड़ी आ गई है. काउंटिंग जारी है. महाराष्ट्र में महायुति बहुमत के आंकड़े के पार दिख रही है. राजनीतिक दलों में हलचल जारी है. महायुति खेमे में जश्न मन रहा है तो एमवीए गुट में निराशा है. कहीं कांटे की टक्कर भी है. सभी जीत का दावा कर रहे हैं और इसके साथ ही पूजा-प्रार्थनाओं का दौर भी जारी है. कहां क्या हो रहा है, एक नजर-
सिद्धिविनायक पहुंचीं शिवसेना की शायना एनसी
मुंबई की मुम्बादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिंदे शिवसेना की उम्मीदवार शायना एनसी ने शनिवार को मतगणना से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मुम्बादेवी क्षेत्र की समस्याओं और अपने विकास के दृष्टिकोण पर बात की. शायना एनसी ने कहा, "मुम्बादेवी के लोगों के लिए क्लस्टर विकास और आवास सबसे बड़ी समस्या है. अगर महिलाओं की बात करें तो उन्हें सुरक्षा और सुविधा चाहिए. यहां न तो अस्पताल हैं, न स्कूल.
महायुति की वापसी के लिए की प्रार्थनाः शायना एनसी
मुझे लगता है कि पूरे क्षेत्र के लिए एक सही विकास योजना बनानी होगी, जिससे इसे एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र में बदला जा सके. आज यह राज्य का सबसे पिछड़ा क्षेत्र बन गया है." सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर उन्होंने कहा, "मैं महायुति सरकार की फिर से वापसी के लिए आशीर्वाद लेने आई हूं, ताकि हम जनता की सेवा में निरंतर कार्य करते रहें."
बीजेपी मुख्यालय में छनने लगी जलेबी
हरियाणा चुनाव से चर्चा में आई जलेबी ने राजनीतिक दलों में गहरी पैठ बना ली है. जो तस्वीरें सामने आई है, उन्हें देखकर लग रहा है कि ये जलेबी अब महाराष्ट्र भी पहुंच चुकी है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जलेबी छाने जाने की तस्वीर सामने आई है. महाराष्ट्र में महायुति एक बार फिर से अपनी वापसी का दावा कर रही है और जश्न की पहले से ही तैयारियां हैं, अब इंतजार केवल मतगणना के पूरे होने का ही है.
संजय निरुपम और मुरजी पटेल ने भी किए दर्शन
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवारों ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन कर जीत के लिए प्रार्थना की. अंधेरी ईस्ट से उम्मीदवार मुरजी पटेल ने भी सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया. वहीं, डिंडोशी विधानसभा सीट से प्रत्याशी संजय निरुपम ने मंदिर में दर्शन किए हैं." मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में सेलेब्रिटी और नेता दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं.
'मेरी तरह ही शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की पार्टी के सभी उम्मीदवार जीतेंगे'
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे संजय निरुपम ने कहा, "मैं यहां श्री सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लेने आया हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी कृपा से मैं इस चुनाव में विजयी होऊंगा. मेरी तरह ही शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की पार्टी के सभी उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे, और महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार बनेगी."
राहुल नार्वेकर भी पहुंचे बप्पा की शरण में
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कोलाबा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नारवेकर ने महायुति की बड़ी जीत का दावा किया है. वह भी मतगणना के दौरान बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे. राहुल नार्वेकर ने कहा, "मेरे अनुसार, महायुति 175 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी. जनता ने हमारे विकास कार्यों और नीतियों पर भरोसा जताया है. इस बार का जनादेश महायुति के पक्ष में होगा."
बारामती में अजित पवार के समर्थकों ने फोड़े पटाखे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा सीट से एनसीपी उम्मीदवार अजीत पवार ने 15,382 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, उनकी इस बढ़त से समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. बारामती में पवार के समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और जश्न मनाकर अपनी खुशी जाहिर की. इस बीच, महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. महायुति के कुल 211 सीटों पर आगे होने के संकेत हैं। इसमें बीजेपी को 118, शिवसेना को 56 और एनसीपी (अजीत पवार गुट) को 37 सीटों पर बढ़त मिली है.
महाराष्ट्र में सीएम शिंदे के घर बंटे लड्डू, मना जश्न
महायुति को रुझानों में बहुमत मिलने के बाद पार्टी गठबंधन में जश्न का माहौल है. सीएम एकनाथ शिंदे के घर में इस खुशी के मौके पर लड्डू खिलाए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी-सेना कार्यकर्ता ने मनाया जश्न
महाराष्ट्र में बहुमत के आंकड़े आने के बाद बीजेपी और शिंदे सेना में खुश का माहौल है. कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं और जश्न मना रहे हैं.