महाराष्ट्र के वाशिम जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोमवार को दूसरी प्रचार सभा हुई. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने महाविकास आघाड़ी पर जमकर निशाना साधा. यह रैली जिले के पीहरादेवी में आयोजित हुई. पीहरादेवी को बंजारा समाज की काशी कहा जाता है.
योगी आदित्यनाथ बीजेपी की कारंजा - मानोरा विधानसभा की महिला प्रत्याशी के प्रचार के लिए आए थे. अपने भाषण में उन्होंने महाविकास आघाड़ी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी के पास ऐसी गाड़ी है जिसमें स्टेयरिंग नहीं है और टायर भी गायब हो गए हैं. लेकिन उस गाड़ी की सीट पर बैठने के लिए खींचतान हो रही है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: पाटिलों के गढ़ 'सांगली' में बीजेपी की क्या है चुनौती?
इससे पहले कांग्रेस महाराष्ट्र अध्यक्ष ने बीजेपी बोला था हमला
इससे पहले कांग्रेस महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले ने योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर हमला था. उन्होंने कहा कि इनका (बीजेपी) जो पावर जिहाद चल रहा है, कल दाऊद भी इनकी पार्टी से खड़ा होगा सत्ता के लिए तो ये लोग तैयार हो जाएंगे. पटोले ने कहा कि बीजेपी को नवाब मालिक के बारे में जनता को बताना चाहिए. पटोले ने कहा कि जिसका दाऊद के साथ संबंध था और जिस नवाब मालिक को इन लोगों ने 17 महीने की जेल की, वो इनका कैंडिडेट है. यहां वो बंटोगे तो कटोगे की बात करते हैं.
इससे पहले पटोले ने फडणवीस पर दिया था बयान
इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने फडणवीस पर बयान दिया था. उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला में अपनी स्पीच में कहा था कि बीजेपी को कुत्ता बनाने का वक्त आया है. अब बीजेपी को इस महाराष्ट्र से हटाने का वक्त आ गया है. झूठ का पुलिंदा लेकर सत्ता में आई इस पार्टी को अब उसकी जगह दिखाने का वक्त आ गया है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले खुद को भगवान समझते हैं, इनकी मस्ती बढ़ गई है. दिल्ली वाले खुद को विश्वगुरू समझते हैं. महाराष्ट्र में फडणवीस खुद को भगवान समझते है. इसलिए समय आ गया है कि इनकी सत्ता की गर्मी निकाल दी जाए, इनको इनकी जगह दिखा दी जाए.
यह भी पढ़ें: 'BJP एक रहेगी तो सेफ रहेगी', महाराष्ट्र चुनाव पर बेबाकी से बोले उद्धव ठाकरे, देखें खास बातचीत
नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी संविधान की बात करते वक्त राहुल गांधी द्वारा हाथ में रखी गई किताब और मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के बारे में झूठ फैला रही है. अपनी पार्टी के उम्मीदवार साजिद खान पठान के लिए अकोला में एक रैली में बोलते हुए पटोले ने कहा कि बीजेपी की सोच मनुस्मृति से निकलती है और बीजेपी पर लोगों को गरीब बनाए रखने का आरोप लगाया, जिससे कुछ खास लोग शासन करते रहें.
(इनपुट- जाकउल्लाह बाबेरुल्लाह खान )