महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उनकी चाची प्रतिभा पवार ने पहले कभी प्रचार नहीं किया, लेकिन अब वह अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए प्रचार कर रही हैं. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि हम ये पूछना चाहते हैं कि हमारी चाची का अपने पोते युगेंद्र के प्रति अचानक लगाव कैसे बढ़ गया? बता दें कि युगेंद्र, अजित पवार के भतीजे हैं और वह बारामती से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. युगेंद्र पवार को शरद पवार ने अपनी पार्टी से टिकट दिया है. रिश्ते में युगेंद्र, शरद पवार के पोते हैं.
20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम चरण में बारामती में चुनाव प्रचार जोरों पर है. जहां अजित गुट और शरद गुट दोनों ही कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों पक्षों के परिवार के सदस्य मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. शरद पवार की पत्नी प्रतिभा, जो आमतौर पर राजनीति से दूर रहती हैं, वह भी युगेंद्र के लिए प्रचार कर रही हैं. इसके साथ ही सुप्रिया सुले की बेटी रेवती भी युगेंद्र के समर्थन में उतर गई हैं.
पिछले साल जुलाई में एनसीपी के विभाजन के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है. बारामती तालुका के पंसारेवाड़ी गांव के निवासियों को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि 1991 से आपने मुझे अपना विधायक चुना. क्या आपने प्रतिभा काकी को प्रचार के लिए आते देखा? तो अचानक पोते के प्रति आत्मीयता कैसे दिखाई गई, मुझे समझ में नहीं आता. चुनाव खत्म होने के बाद मैं प्रतिभा काकी से इस बारे में पूछूंगा. उन्होंने कहा कि मैं भविष्य में नए लोगों को अवसर देने का प्रयास करूंगा.
अजित पवार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने सतारा में संवाददाताओं से कहा कि उनकी पत्नी ने पहले भी कई मौकों पर चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के लगभग सभी सदस्य चुनाव के दौरान प्रचार में हिस्सा लेते हैं.