scorecardresearch
 

Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में फिर महायुति सरकार या MVA करेगा उलटफेर? पढ़ें- Exit Polls

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया अब खत्म हो गई है, इलेक्शन कमीशन के मुताबिक महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 58.22% वोटिंग हुई. चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ गए हैं, MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 150-170, एमवीए को 110-130 और अन्य को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों से पहले एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आ गए हैं
महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों से पहले एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आ गए हैं

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 58.22 फीसदी वोटिंग हुई. इसके साथ ही कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में कैद हो गई है, अब इंतजार है 23 नवंबर का, क्योंकि इसी दिन चुनावी नतीजे आएंगे. लेकिन इससे पहले आ गए हैं Exit Polls के नतीजे.

Advertisement

MATRIZE के एग्जिट पोल के आकंड़े सामने आ गए हैं, इसके मुताबिक महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को 150-170 सीटें, एमवीए को 110-130 सीटें और अन्य को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है.

Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति को 152 से 160, एमवीए गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान है.

वहीं, JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 159 सीटें, एमवीए को 116 और अन्य को 13 सीटें मिलने का अनुमान है. बात मराठवाड़ा रीजन की करें तो यहां 46 सीटों में से 19 सीटें महायुति को, 25 सीटें एमवीए को तो 2 सीटें अन्य को मिल सकती हैं. ठाणे-कोंकण में महायुति को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. यहां 39 सीटों में से महायुति को 25, एमवीए को 11 तो अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Exit Poll LIVE: झारखंड में किसकी सरकार? सामने आया Exit Poll, जानें कौन जीत रहा सियासी 'रण'

महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन?

महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन? इसे लेकर भी JVC ने सर्वे किया है. JVC के सर्वे के मुताबिक एकनाथ शिंदे को 32.6 फीसदी लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. वहीं, उद्धव ठाकरे को 22.1 फीसदी लोग, देवेंद्र फडणवीस को 18.7 फीसदी लोग तो नाना पटोले को 7.2 फीसदी लोग सीएम बनते देखना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ेंः यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर कौन मारेगा बाजी? जानें- Exit Poll  के नतीजे

​​महाराष्ट्र में महायुति और MVA के बीच मुकाबला

महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति (भाजपा, शिंदे गुट, अजित गुट) और विपक्षी MVA गठबंधन (उद्धव गुट, शरद पवार गुट और कांग्रेस) के बीच है. महायुति गठबंधन में भाजपा 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, एमवीए में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने 86 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. महाराष्ट्र के रण में बहुजन समाज पार्टी और AIMIM समेत छोटी पार्टियां भी हैं. बसपा ने 237 और AIMIM ने 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. 288 सीटों के लिए 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement