महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का सीट शेयरिंग फॉर्मूला लगभग-लगभग फाइनल हो गया है. एमवीए ने विधानसभा की 288 में से 260 सीटों पर बंटवारे का मुद्दा सुलझा लिया है. मुंबई की तीन सीट समेत 28 सीटों पर अभी सहमति बनना बाकी है. सीट शेयरिंग को लेकर एमवीए नेताओं की गुरुवार को मुंबई में बैठक हुई थी.
एमवीए में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के अलावा और कई पार्टियां हैं. एमवीए ने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 30 सीटें जीती थीं. 13 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. रविवार तक कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने की उम्मीद है.
हाईकमान करेगा आखिरी फैसला
एमवीए के एक सूत्र ने बताया कि जिन 28 सीटों पर अभी सहमति नहीं बन सकी है, वो मुंबई और विदर्भ क्षेत्र की हैं. विदर्भ क्षेत्र की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने दावा किया है. मुंबई की जिन तीन सीटों पर विवाद है, उनमें वर्सोवा, बायकुला और धारावी शामिल है.
बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि विदर्भ की जिन 25 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है, उसकी लिस्ट एमवीए में शामिल पार्टियों के आलाकमान को भेजी जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उद्धव ठाकरे और शरद पवार इस पर फैसला करेंगे.
कांग्रेस की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को
विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने बताया कि कांग्रेस उम्मीवारों की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को आएगी. अब तक 84 सीटों पर स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी और उसी दिन पहली लिस्ट जारी होगी.
सपा ने मांगी 12 सीटें
इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी एमवीए से 12 सीटों की मांग की है. महाराष्ट्र सपा के प्रमुख अबू आसिम आजमी ने कहा कि मुंबई की चार सीटों- बायकुला, मानखुर्द, शिवाजी नगर और वर्सोवा समेत 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने मिलकर लड़ा, इसलिए बीजेपी को 240 सीटों पर रोक दिया. हमें बीजेपी को हराने के लिए एकजुट रहना होगा.
अबू आजमी ने कहा कि वो इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करने जा रहे हैं. अखिलेश यादव शुक्रवार को मालेगांव और धुले में चुनावी दौरा करने आ रहे हैं.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होंगे चुनाव
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.
जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है.