scorecardresearch
 

Maharashtra Election: 'देश चाहता है हम सेंचुरी मारें', MVA में खींचतान के बीच संजय राउत ने 100 सीटों पर ठोका दावा

सीट शेयरिंग की उठापटक के बीच शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि मुंबई में क्रिकेट बहुत अच्छे से खेला और देखा जाता है, शतक का बहुत अहम है.

Advertisement
X
संजय राउत (फाइल फोटो)
संजय राउत (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मी बनी हुई है. अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के द्वारा बयानबाजी जारी है. अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का बयान सुर्खियों में है. जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवसेना (UBT) महाराष्ट्र चुनाव में 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने कहा, "देश हमेशा से चाहता था कि शिवसेना शतक लगाए. हमारे पास वह क्षमता है, हम ऐसा करेंगे."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में क्रिकेट बहुत अच्छे से खेला और देखा जाता है, शतक बहुत अहम है.

MVA में 28 सीटों पर फंसा पेच

महा विकास अघाड़ी (MVA) में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से 260 सीटों पर सहमति बन गई है. मुंबई की तीन सीटों सहित 28 सीटों पर विवाद सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है.

एमवीए ने सीट शेयरिंग पर आखिरी निर्णय लेने के लिए एमवीए गठबंधन के प्रत्येक दल के प्रमुखों को विवादित सीटों की एक लिस्ट भेजने का भी फैसला लिया है. सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर एमवीए के सीनियर नेताओं ने गुरुवार को मुंबई के एक होटल में मीटिंग की है. कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट रविवार को जारी होने की उम्मीद है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने एमवीए से महाराष्ट्र में 12 सीटों की मांग की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर MVA में रार, इन 12 सीटों पर अड़े कांग्रेस और उद्धव सेना, शरद पवार करा पाएंगे सुलह?

कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और समान विचारधारा वाली पार्टियों के गठबंधन एमवीए ने मई 2024 में लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 30 सीटें जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया था. कांग्रेस पार्टी राज्य में 13 लोकसभा सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लोकसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.

बैठक, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत, महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, सतेज पाटिल और वरिष्ठ एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड जैसे लोग मौजूद थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement