scorecardresearch
 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BCCI के इस बड़े अधिकारी का जलवा... लगाई जीत की हैट्रिक

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे 23 नवंबर को आए हैं. इस चुनाव में वांद्रे वेस्ट (Vandre West) सीट पर सबकी नजरें थीं, जहां से मुंबई बीजेपी अध्यक्ष चुनावी मैदान में थे.

Advertisement
X
Ashish Shelar-Rohit Sharma-Suryakumar Yadav
Ashish Shelar-Rohit Sharma-Suryakumar Yadav

Vandre West, Maharashtra Assembly Election Results 2024 Highlights: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे 23 नवंबर (शनिवार) को घोषित हुए हैं. विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड बहुत मिला है. वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) काफी पिछड़ गई. महायुति 225 से ज्यादा सीट हासिल करती दिख रही है. वहीं महाविकास अघाड़ी 55 से कम सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है.

Advertisement

वांद्रे वेस्ट सीट का रहा ये नतीजा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वांद्रे वेस्ट (Vandre West) सीट पर सबकी नजरें थीं, जहां से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एडवोकेट आशीष शेलार मैदान में थे. आशीष शेलार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आसिफ अहमद जकारिया को 19931 मतों से हराया. आशीष को 82780 मत मिले. वहीं आसिफ अहमद को 62849 वोट प्राप्त हुए. आशीष शेलार लगातार तीसरी बार इस सीट से विधायक बने हैं. 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उन्होंने आसिफ अहमद जकारिया को 26,507 मतों के अंतर से हराया था.

आशीष शेलार मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष हैं. देखा जाए तो 52 साल के आशीष का खेलों से गहरा नाता है. आशीष भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के मौजूदा कोषाध्यक्ष हैं. अक्टूबर 2022 में वह बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. आशीष शेलार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) में भी बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. जून 2015 में आशीष मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुने गए थे. फिर आशीष 12 जनवरी 2017 को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुन लिए गए थे.

Advertisement

आशीष शेलार ने साल 1992 में पार्ले कॉलेज से BSC की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय के जी.जे. आडवाणी लॉ कॉलेज से लॉ की डिग्री ली. कोंकण के सिंधुदुर्ग जिले के मूल निवासी हैं. बचपन में वे अपने माता-पिता के साथ बांद्रा पश्चिम शिफ्ट हो गए. वे स्कूल के दिनों में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ गए थे.

Mumbai President of Bharatiya Janata Party Ashish Shelar speaks during Bharatiya Janata Party party workers conference in Mumbai. Bharatiya Janata...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर (बुधवार) को मतदान हुआ था. महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी के साथ एकनाश शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी है. वहीं, महाविकास अघाड़ी गठबंधन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल है. अब चुनावी नतीजों के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement