महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र गलत हाथों में चला गया है, इसके चलते गिरावट का सामना करना पड़ा है.
शरद पवार अपनी पार्टी के उम्मीदवार राहुल कलाटे के लिए प्रचार करने पुणे के चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में थे, शरद पवार ने कलाटे के समर्थन में एक रोड शो में हिस्सा लिया और एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कभी देश में नंबर एक पर था, लेकिन हाल के दिनों में यह गलत हाथों में चला गया और राज्य के पतन का कारण बना.
एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष ने कहा कि चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का भी अभाव है. पुणे के पास पिंपरी-चिंचवाड़ क्षेत्र एक ऑटो हब है, पिछले 10 साल से यहां सत्ता में रहने वालों ने कोई विकास परियोजना पूरी नहीं की. चिंचवाड़ के बदलाव का समय आ गया है.
शरद पवार ने कहा कि कलाटे के पास बहुत अनुभव है, क्योंकि वह पहले इस क्षेत्र से पार्षद रह चुके हैं. मुझे यकीन है कि यहां अच्छे दिन वापस आएंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन और एमवीए के बीच सीधा मुकाबला है. महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिंदे गुट और अजित गुट हैं, जबकि एमवीए में कांग्रेस, उद्धव गुट और शरद गुट शामिल है.