scorecardresearch
 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः बीजेपी के 12 नेता शिंदे गुट और 4 अजित गुट से लड़ेंगे चुनाव, जानें- कौन कहां से ठोकेगा ताल

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे को शिवसेना ने कुडल-मालवण से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया है. भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाधव भी शिवसेना के टिकट पर कन्नड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी.

Advertisement
X
शिंदे और अजित गुट से बीजेपी के नेता चुनाव लड़ेंगे
शिंदे और अजित गुट से बीजेपी के नेता चुनाव लड़ेंगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से 146 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. भाजपा ने बाहर से आए कई उम्मीदवारों को मौका दिया है, जिससे कुछ कार्यकर्ताओं में असंतोष और विद्रोह की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि महायुति गठबंधन की घटक शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) में शामिल होकर बीजेपी के 16 नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है. 

Advertisement

लिहाजा बीजेपी के 12 नेता अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना से चुनावी ताल ठोंकें, जबकि अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी से 4 बीजेपी नेता चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, जिन विधानसभा सीटों पर महायुति की जीत की प्रबल संभावना है, ये सीटें शिंदे या अजित पवार के गुट को मिली हैं, वहां से नामांकन दाखिल करने से ठीक पहले ये उम्मीदवार संबंधित पार्टी में शामिल हो गए हैं, ताकि उनकी उम्मीदवारी पक्की हो सके.

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे को शिवसेना ने कुडल-मालवण से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया है. भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाधव भी शिवसेना के टिकट पर कन्नड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. 

पूर्व भाजपा नेता राजेंद्र गावित शिवसेना की ओर से पालघर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. विलास तारे ने बोईसर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है और भिवंडी पूर्व से भाजपा नेता संतोष शेट्टी ने शिवसेना में शामिल होकर नामांकन दाखिल कर लिया है. अंधेरी से भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरजी पटेल भी चुनाव से ठीक पहले एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए और अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा के अजीत पिंगले को भी शिवसेना ने धाराशिव से चुनाव लड़ने के लिए उतारा है.

Advertisement

वहीं, पूर्व सांसद सुजय विखे पाटिल संगमनेर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन वह सीट शिवसेना के खाते में चली गई, इसलिए भाजपा के अमोल खटल को शिवसेना का टिकट मिला है. 

शाइना एनसी को लेकर ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें बीजेपी वर्ली से चुनावी मैदान में उतारेगी, लेकिन उन्हें शिंदे गुट ने मुंबादेवी सीट से टिकट दिया है. उधर, 6 महीने पहले भाजपा में शामिल हुए दिग्विजय बागल ने महायुति गठबंधन के भीतर करमाला सीट शिवसेना को आवंटित होने के बाद वहां से नामांकन दाखिल कर लिया है. नेवासा से विट्ठल लांघे और बालापुर से बलिराम शिरसागर, जो दोनों पूर्व बीजेपी सदस्य हैं, उन्हें भी शिंदे गुट से टिकट मिला है.

इसके अलावा पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, पूर्व सांसद प्रताप पाटिल चिखलिकर, पूर्व सांसद संजयकाका पाटिल और बीजेपी से अजित गुट में शामिल हुए निशिकांत पाटिल को एनसीपी ने टिकट दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement