बिग बॉस फेम और चर्चित चेहरे अभिजीत बिचकुले ने महाराष्ट्र के बारामती विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है. अभिजीत बिचकुले, जिन्हें मराठी और हिंदी बिग बॉस रियलिटी शो में देखा जा चुका है, ने बारामती से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस सीट पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके भतीजे युगेंद्र पवार के बीच कांटे की टक्कर पहले से ही मानी जा रही थी, और ऐसे में बिचकुले का नामांकन इस चुनाव में नया मोड़ लाने की संभावना रखता है.
बिग बॉस से राजनीति तक का सफर
अभिजीत बिचकुले का नाम बिग बॉस शो में हिस्सा लेने के कारण पहले ही सुर्खियों में रह चुका है. शो के दौरान अभिनेता सलमान खान के साथ उनकी झड़प ने उन्हें चर्चा में ला दिया था. इसके अलावा, बिचकुले पहले भी सतारा में सांसद उदयनराजे भोसले, आदित्य ठाकरे और श्रीकांत शिंदे जैसे नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. अब बारामती की महत्वपूर्ण सीट पर उन्होंने अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया है.
अजित पवार पर साधा निशाना
नामांकन दाखिल करने के बाद अभिजीत बिचकुले ने पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब अजित पवार पर 70 हजार करोड़ रुपये के सिंचन घोटाले के आरोप लगे थे, तब भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि अजित पवार जेल की सलाखों के पीछे होंगे. हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं हुई और बाद में भाजपा ने अजित पवार के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई.
बिचकुले का कहना है कि अगर अजित पवार दोषी हैं तो सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और अगर नहीं हैं, तो भाजपा को जनता से माफी मांगनी चाहिए. बिचकुले ने इस मुद्दे को जनता के सामने रखते हुए कहा कि उन्होंने इन्हीं सवालों के जवाब के लिए बारामती से नामांकन दाखिल किया है.
कई बार लड़ चुके हैं चुनाव
अभिजीत बिचकुले का चुनावी अनुभव कोई नया नहीं है. वे इससे पहले भी विभिन्न राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन इस बार उनका सामना अजित पवार जैसे दिग्गज नेता से है. बारामती की यह लड़ाई अभिजीत के लिए सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि अपनी राजनीतिक पहचान बनाने का भी एक बड़ा अवसर है. बिचकुले के चुनाव लड़ने से बारामती के इस मुकाबले में नई दिलचस्पी पैदा हो गई है.