scorecardresearch
 

नागपुर साउथ वेस्ट से देवेंद्र फडणवीस, कामठी से बावनकुले को टिकट, महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 99 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज यानी 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Advertisement
X
चंद्रशेखर बावनकुले और देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
चंद्रशेखर बावनकुले और देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 99 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ वेस्ट से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया है. वहीं, कणकवली सीट से नीतीश नारायण राणे को और घाटकोपर वेस्ट से राम कदम को कैंडिडेट बनाया है.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज यानी 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं. सीट शेयरिंग को लेकर पिछले दिनों हुईं लंबी बैठकों के बाद आज बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की. 

किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव?

भाजपा ने शहादा विधानसभा सीट से राजेश उदेसिंह पाडवी को, नंदुरबार से विजयकुमार कृष्णराव गावित को, धुले सिटी से अनूप अग्रवाल को, सिंदखेड़ा से जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल, शिरपुर से काशीराम वेचन पावरा, रावेर से अमोल जावले, भुसावल से संजय वामन सावकारे, जलगांव सिटी से सुरेश दामू भोले, चालीसगांव सीट से मंगेश रमेश चव्हाण, जामनेर से गिरीश दत्तात्रेय महाजन, चिखली से श्वेता विद्याधर महाले, खामगांव से आकाश पांडुरंग फुंडकर, जलगांव (जामोद) से संजय श्रीराम कुटे, अकोला ईस्ट से रणधीर प्रल्हादराव सावरकर, धामंगांव रेलवे से प्रताप जनार्दन, अचलपुर से प्रवीण तायडे को टिकट दिया है.

Advertisement

यहां देखें पूरी लिस्ट
 

 

 

 

 

बीजेपी ने इन पर जताया भरोसा

महाराष्ट्र चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने देवली सीट से राजेश बकाने, हिंगणघाट से समीर त्र्यंबकराव कुणाावार, वर्धा से पंकज भोयर, हिंगना से समीर दत्तात्रेय मेघे, नागपुर साउथ से मोहन गोपालराव माते, नागपुर ईस्ट से कृष्णपंचम खोपड़े, तिरोरा से विजय भरतलाल, गोंदिया से विनोद अग्रवाल, अमगांव से संजय हनवंतरावस आर्मोरी से कृष्णा दामाजी गजबे, बल्लारपुर से सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार, चिमूर से बंटी भांगड़िया, वानी से संजीवरेड्डी बापुराव, रालेगांव से अशोक रामाजी उइके, यवतमाल से मदन मधुकरराव, किनवट से भीमराव रामजी केरम, भोकर से जया अशोक चव्हाण, नायगांव से राजेश संभाजी पवार, मुखेड़ से तुषार राठौड़ पर दांव लगाया है.

बावनकुले का पिछली बार टिकट कटा, इस बार कामठी से मिला मौका

बता दें कि पिछली बार टिकट कटने के बाद महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया गया है. बावनकुले को 2019 में टिकट नहीं मिला था, जिससे भाजपा के लिए तेली समुदाय के वोट प्रभावित हुए. वे 2004, 2009 और 2014 में कामठी से चुनाव जीते हैं.

अश्विनी जगताप का टिकट कटा

बीजेपी ने अश्विनी जगताप को चिंचवाड़ से टिकट नहीं दिया है, इसके बजाय अश्विनी जगताप के साले शंकर जगताप को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद ऐसी अफवाह थी कि अश्विनी जगताप शरद पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो जाएंगे. बीजेपी की पहली लिस्ट में मुंबई के तीन मौजूदा विधायकों की घोषणा नहीं की गई है, लिहाजा ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी सीट बदले जाने की संभावना है. ये तीन विधायक पराग शाह (घाटकोपर पूर्व), भारती लवेकर (वर्सोवा), सुनील राणे (बोरीवली) हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement