scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में नामांकन के बस 30 घंटे बाकी... जानिए MVA-महायुति में कहां-कहां उलझा है सीट शेयरिंग का पेच

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब नामांकन पत्र जमा करने की घड़ी करीब आ गई है. सिर्फ 30 घंटे का समय बाकी है. विपक्षी MVA में 27 और सत्तारूढ़ महायुति में 53 नामों का ऐलान होना अभी भी बाकी है. दोनों ही अलायंस के नेता उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रहे हैं. संभव है कि आज शाम तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

Advertisement
X
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पक्ष-विपक्ष में सीट शेयरिंग पर गतिरोध सुलझ नहीं पा रहा है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पक्ष-विपक्ष में सीट शेयरिंग पर गतिरोध सुलझ नहीं पा रहा है.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं और नामांकन में सिर्फ 30 घंटे बाकी हैं. चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन आमने-सामने हैं. लेकिन दोनों ही अलायंस में कई सीटों पर सहमति नहीं बना सकी है. MVA ने 29 और महायुति ने सबसे ज्यादा 53 सीटों पर अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. इस बीच, MVA में सहयोगी समाजवादी पार्टी अलग राह चलती दिख रही है.

Advertisement

माना जा रहा है कि दोनों ही अलायंस अपने सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे के मसले पर उलझ गए हैं और सहमति नहीं बन पाने की वजह से कई अन्य सीटें भी होल्ड पर चली गईं हैं. हालांकि, संभावना यही जताई जा रही है कि आज दोपहर या शाम तक दोनों ही दल अपनी-अपनी स्थिति स्पष्ट कर देंगे और सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे.

मंगलवार दोपहर तक नॉमिनेशन का वक्त

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग है और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. यानी मंगलवार दोपहर 3 बजे तक ही उम्मीदवार नॉमिनेशन कर सकेंगे. उसके बाद 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 4 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं. महाराष्ट्र में 36 जिले हैं और 9.63 करोड़ मतदाता हैं. 26 नवंबर को यहां विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

Advertisement

अब तक किसने कितने उम्मीदवार उतारे?

सत्तारूढ़ महायुति अब तक 235 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. बीजेपी ने दो लिस्ट में 121 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने दो लिस्ट में 65 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. अजित पवार की एनसीपी ने तीन लिस्ट में 49 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. महायुति ने अभी 53 सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं हैं. इनमें कई सीटों पर सहमति को लेकर अलायंस में माथापच्ची चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी इस बार 153 से 156 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिंदे की शिवसेना 78 से 80 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. अजित पवार की एनसीपी के हिस्से 53 से 55 सीटें आ सकती हैं.

महायुति
बीजेपी- 99+22 = 121 
शिवसेना (शिंदे) - 45 + 20 = 65 
एनसीपी (अजित पवार)- 38+7 +4= 49 
कुल- 235 
कितनी सीटों पर पेच फंसा- 53

महाविकास अघाड़ी

MVA में उद्धव गुट ने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की हैं. इनमें कुल 84 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. कांग्रेस ने चार लिस्ट में कुल 101 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसी तरह शरद पवार की पार्टी ने तीन लिस्ट में 76 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. तीनों ही दलों ने कुल 261 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. अभी 27 सीटों पर पेच फंसा है. कुछ जगहों पर सहयोगी दलों के बीच दरार दिख रही है. कुछ सीटों पर एक से ज्यादा उम्मीदवारों की दावेदारी होने के कारण पार्टी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है. कुछ सीट ऐसी हैं, जहां दो पार्टियों ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सपा राज्य में पांच सीटों की डिमांड कर रही है. 

Advertisement

हालांकि, इनमें तीन सीटों पर MVA उम्मीदवार उतार चुकी है. यहां आम सहमति को लेकर तनातनी देखने को मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 103-108 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. उद्धव की शिवसेना 90-95 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती हैं. शरद पवार गुट की एनसीपी 80-85 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इससे पहले तीनों पार्टियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने 85-85-85 सीटों के फॉर्मूले पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया गया था. जबकि कांग्रेस के बाला साहेब थोराट ने 90-90-90 सीटों पर उम्मीदवार देने की घोषणा की थी.

MVA
कांग्रेस- 48+23+16+14 = 101 
शिवसेना (UBT)- 65+15+4= 84
एनसीपी (SP)- 45+22 +9= 76 
कुल घोषित उम्मीदवार- 261
कितनी सीटों पर पेच फंसा - 27

महायुति में किन सीटों पर फंसा है पेच?

वर्सोवा, मीरा भायंदर, मानखुर्द, वसई, आष्टी, कराड उत्तर, मोर्शी-वारुद, शिवडी, कलिना, अणुशक्तिनगर, धारावी, ठाणे, सिंधुदुर्ग, करमाला, बार्शी, नांदेड़, अमरावती, अकोला-बालापुर, बीड, कन्नड, सिंदखेड़ और बदलापुर जैसी सीटों पर पेच फंसा है.

MVA में  किन सीटों पर फंसा पेच?

सिंदखेडा, शिरपुर, अकोला पश्चिम, दरियापुर, वरूड-मोर्शी, पुसाद, पैठण, बोरीवली, मुलुंड, मालाबार हिल, कोलाबा, खेड़ आलंदी, दौंड, मावल, कोथरुड, औसा, उमरगा, माढा, वाई, माण, सातारा, मिराज, खानापुर जैसी सीटों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, भिवंडी पूर्व, मानखुर्द शिवाजीनगर, पेण, अलीबाग, श्रीवर्धन, कळवण, डहाणू जैसी सीटें सहयोगी दलों को दिए जाने पर अंतिम फैसला होना बाकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement