scorecardresearch
 

महाराष्ट्र चुनावः महायुति में 8 सीटों को लेकर फंसा पेच, जानें- किस सीट पर कौन कर रहा दावेदारी

सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान जारी है. इस मसले को सुलझाने के लिए महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है. जानकारी के मुताबिक महायुति के बीच 8 सीटों पर पेच फंसा हुआ है.

Advertisement
X
महायुति में सीट शेयरिंग को लेकर पेच फंसा हुआ है (फाइल फोटो)
महायुति में सीट शेयरिंग को लेकर पेच फंसा हुआ है (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सूबे में सियासी पारा हाई होता जा रहा है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान जारी है. इस मसले को सुलझाने के लिए महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है. जानकारी के मुताबिक महायुति के बीच 8 सीटों पर पेच फंसा हुआ है. इसमें बीड, कन्नड़, सिंदखेड़ राजा, बदलापुर, मेलघाट, आष्टी, अंधेरी ईस्ट, मानख़ुर्द आदि की सीट शामिल है.

Advertisement

सीट शेयरिंग को लेकर बीते दिन गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर महायुति गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई थी. दिल्ली में हुई इस मीटिंग में अमित शाह ने साफ मैसेज दिया था कि तीनों दलों (बीजेपी, शिंदे गुट और अजित गुट) को मिलकर चुनाव लड़ना है. ध्यान रहे कि बागी खड़े न हो पाएं. 
 
आइए जानते हैं कि महायुति गठबंधन में किन 8 सीटों पर पेच फंसा है, और वहां से कौन-कौन दावेदारी कर रहा है.

- बीड विधानसभा सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) के अनिल जगताप और अजित गुट के योगेश शिरसागर अपना-अपना दावा कर रहे हैं.

- कन्नड़ सीट पर शिंदे गुट की संजाना जगताप और अजित गुट के नितिन पटेल का दावा है. 

- सिंदखेड़ राजा सीट पर एनसीपी और शिवसेना के बीच विवाद है.

- बदलापुर सीट को लेकर एक ओर शिंदे गुट के विट्ठल खरत पाटिल दावा कर रहे हैं, वहीं बीजेपी के बालिराम शिरस्कर भी अपना दावा ठोक रहे हैं.

Advertisement

- मेलघाट सीट पर शिंदे गुट के राजकुमार पटेल चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वहीं अजित गुट के केवल राम काले भी इसी सीट से टिकट मांग रहे हैं.

- आष्टी सीट पर भी पेच फंसा हुआ है, इसकी वजह ये है कि यहां से बीजेपी नेता सुरेश धस अपनी दावेदारी कर रहे हैं, जबकि अजित गुट के बालासाहेब अस्बे भी इसी सीट से टिकट के लिए अड़े हैं.

- अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से शिंदे गुट चुनाव लड़ना चाहता है, जबकि बीजेपी इसी सीट से मुरजीं पटेल को चुनाव लड़ाना चाहती है.

- मानख़ुर्द सीट भी इस बार चर्चा में हैं, क्योंकि यहां  से नवाब मलिक चुनाव लड़ना चाहते हैं, जबकि बीजेपी को उनके नाम पर आपत्ति है.

Live TV

Advertisement
Advertisement