शिवसेना की नेता शाइना एनसी को मुंबादेवी विधानसभा सीट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वो इस सीट से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. इस घोषणा के बाद शाइना एनसी ने प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के महायुति गठबंधन को धन्यवाद दिया है. शाइना ने कहा कि मेरा मानना है कि ये मेरे लिए मुंबईकरों की सेवा करने का मौका है और ये दिखाने का अवसर है कि हम यहां के हर क्षेत्र में प्रधान सेवक के रूप में मौजूद हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं आजीवन साउथ मुंबई में रही हूं और मुझे पता है कि इस इलाके में लोगों को कौन- कौन सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. शाइना ने कहा कि वो चाहें क्लस्टर विकास हो या स्थानीय स्वच्छता हो लोगों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
शाइना ने कहा कि मैं मुंबई के लोगों के प्रति प्रतिबद्ध हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं केवल इस क्षेत्र की विधायक बनना नहीं चाहती हूं बल्कि यहां के लोगों की आवाज भी बनाना चाहती हूं. मेरा मानना है कि ये प्रशासन, कानून और नागरिकों की सामूहिक समझ है, जिसे अच्छी सार्वजनिक सेवा के रूप में प्रदर्शित करने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त कराया कि मेरा आज भी कोई PA नहीं है और मैं लोगों के फोन खुद ही रिसीव करती हूं. शाइना ने कहा कि मैं लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहती हूं. दरअसल शाइना एनसी पहले बीजेपी की नेता थी लेकिन वो अब शिवसेना में शामिल हो गईं हैं.
शाइना एन सी मुंबादेवी विधानसभा सीट से मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले वो मुंबादेवी के मंदिर जाएंगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. यहां एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.