scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में कांग्रेस का 'लापता लेडीज' कैंपेन, पूरे राज्य में पोस्टर चिपकाकर BJP को घेरा

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने एक नया कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें पार्टी उन महिलाओं के बारे में बता रही है, जो पिछले एक साल में राज्य से गायब हो गई हैं. इस कैंपेन को 'लापता लेडीज' नाम दिया गया है. कांग्रेस ने इस अभियान के बीच महायुती सरकार पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार ना रोक पाने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने पूरे महाराष्ट्र में इस तरह के पोस्टर लगाए हैं.
कांग्रेस ने पूरे महाराष्ट्र में इस तरह के पोस्टर लगाए हैं.

महाराष्ट्र में चुनाव से पहले कांग्रेस ने महायुती सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. इसके लिए कांग्रेस ने पूरे राज्य में पोस्टर चिपकाकर बताया है कि हर साल राज्य में कितनी महिलाएं गायब हो जाती हैं. कांग्रेस ने इस कैंपेन के बीच महायुती सरकार पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार ना रोक पाने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement

अपने कैंपेन की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस ने पूरे राज्य में पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में कांग्रेस ने कहा है कि महाराष्ट्र से हर साल 64 हजार महिलाएं और लड़कियां लापता हो जाती हैं, जो चिंता का विषय है. इससे साफ पता चलता है कि गृह मंत्री का काम पूरी तरह से अप्रभावी रहा है. इसे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है.

देवेंद्र फडणवीस का मांगा इस्तीफा

कांग्रेस ने आगे कहा,'जिस राज्य को शिवाजी महाराज ने न्याय दिलाया था, उसी राज्य में अब महिलाएं लापता हो रही हैं. स्कूल जाने वाली छोटी बच्चियों पर अत्याचार हो रहा है.' इस कैंपेन के दौरान कांग्रेस ने देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा भी मांगा है.

अमेरिका

26 नवंबर से पहले होंगे चुनाव

बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र का दो दिवसीय दौरा किया था. दो दिवसीय दौरे के दौरान निर्वाचन आयोग की टीम ने कई राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ अहम बैठक की थी. चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले चुनाव कराना होगा, क्योंकि नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा कार्यकाल खत्म हो रहा है.

Advertisement

'पेड होगा चुनाव हॉलीडे'

आयोग ने ये भी कहा कि मतदान वाले दिन पेड हॉलीडे होगा. इस बारे में इंडस्ट्रियल एरिया में सभी उद्योगपतियों और प्रबंधन को जानकारी दे दी जाएगी. साथ ही सख्ती से इसका पालन करना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement