भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा. महाराष्ट्र के ठाणे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने उस समय आतंकवाद के खिलाफ कमजोर रुख अपनाया.
नड्डा ने कहा, "26/11 का हमला मुंबई में हुआ. उस समय यूपीए सरकार पाकिस्तान को केवल दस्तावेज भेजती रही, जबकि अजमल कसाब को बिरयानी खिलाई गई." उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा पर लिए गए निर्णायक कदमों की सराहना की. उन्होंने कहा, "जब उरी में हमला हुआ, तो 15 दिनों के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक की गई. पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक की गई, जिससे पाकिस्तान कोई प्रतिक्रिया देने में असमर्थ रहा."
राहुल गांधी पर तंज
नड्डा ने कांग्रेस नेताओं पर एनडीए सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाने का आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस नेता सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे. एनडीए का विरोध करते-करते कांग्रेस ने देश का विरोध करना शुरू कर दिया."
जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी संविधान का 'एबीसी' भी नहीं समझते. वे यह नहीं जानते कि संविधान धार्मिक आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता. उनकी 'मोहब्बत की दुकान' नफरत का सामान बेच रही है."
राहुल गांधी ने हाल ही में महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान संविधान की प्रति दिखाकर भाजपा पर संविधान को बदलने और आरक्षण समाप्त करने का आरोप लगाया था.
भाजपा की अपील
जेपी नड्डा ने कहा, "कांग्रेस तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रही है. वह तेलंगाना और कर्नाटक में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित कोटे से अल्पसंख्यकों को आरक्षण देना चाहती है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा बिना भेदभाव के देश को जोड़ा है." भाजपा अध्यक्ष ने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियों को खारिज करें और ऐसी राजनीति का समर्थन करें जो देश को मजबूत बनाए.