महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कर्जत जामखेड सीट पर एक डमी कैंडिडेट की वजह से मुकाबला बेहद दिलचस्प और उतार चढ़ाव भरा रहा. इस सीट से एनसीपी (एसपी) नेता और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने जीत दर्ज की है. उनकी जीत का मार्जिन केवल 1243 वोटों का रहा.
रोहित को 127676 वोट मिले. इस सीट पर उन्हें बीजेपी नेता राम शंकर शिंदे ने कड़ी टक्कर दी और शिंदे को 126433 वोट मिले. वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत पवार की वजह से मुकाबला रोमांचक हो गया.
रोहित चंद्रकांत ने काटे वोट
जानकारों का कहना है कि डमी कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत की वजह से एनसीपी (एसपी) रोहित पवार के जीत का मार्जिन कम रह गया. निर्दलीय रोहित चंद्रकांत को 3489 वोट मिले. वहीं, काउंटिंग के वक्त आखिरी राउंड में कुछ तकनीकी मतों की वजह से रोहित पवार के 300 वोट से हार की बात सामने आई.
दोबारा काउंटिंग में जीते रोहित पवार
हालांकि दोबारा काउंटिंग होने पर रोहित पवार 1243 वोट से विजय रहे. इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार थे. नोटा को 601 वोट मिले. जब पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई तब एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार पीछे चल रहे थे, लेकिन बाद के राउंड में उन्होंने लीड हासिल कर ली और आखिर में विजयी रहे.
शरद पवार की हार का सवाल टाल गए अजित पवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी को मिली हार पर पूछे गए सवाल को एनसीपी चीफ अजित पवार टाल गए. जब उनसे पूछा गया कि शरद पवार जैसे बड़े कद के नेता का चुनाव में केवल 16 सीटें जीतना, उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़ा करता है और क्या वो उनके साथ वापस जाएंगे? तो अजित पवार इस सवाल के जवाब को टाल गए.
उन्होंने कहा वो उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. लोग कई तरह की बातें करते हैं और मेरे मन में क्या है पहले वो मैं करूंगा बाद में देखेंगे कौन किसके साथ आता है. पहले हमें सरकार स्थापित करनी है.