scorecardresearch
 

Maharashtra Election Result: अणुशक्ति नगर सीट पर सना मलिक ने दर्ज की जीत, स्वारा भास्कर के पति फहाद अहमद को हराया

Maharashtra Assembly Election Result 2024: अणुशक्ति नगर महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीटों में शामिल है क्योंकि यहां से एनसीपी (शरद पवार) ने स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को टिकट दिया था, जबकि अजित पवार ने यहां से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को उतारा था.

Advertisement
X
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस बार जिन सीटों पर सबकी नजरें बनी हुई हैं, उनमें से एक है अणुशक्ति नगर. इस सीट पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी (SP) से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, इस सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. यहां से सना मलिक को जीत मिली है. फहाद के खिलाफ यहां से अजित पवार ने एनसीपी के कद्दावर नबाव मलिक की बेटी सना मलिक को उतारा था.

Advertisement

अणुशक्ति नगर सीट पर सना मलिक को 49341 वोट मिले हैं. जबकि स्वारा भास्कर के पति को सिर्फ 45963 वोट ही मिले हैं. इससे पहले स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद के अणुशक्ति नगर सीट से पिछड़ने को लेकर बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था कि जब 19 में से 17 राउंड तक वो आगे चल रहे थे फिर दो राउंड की काउंटिंग में ऐसा क्या हुआ कि वो पिछड़ गए. उन्होंने कहा कि जिन ईवीएम मशीनों की बैटरी 99 फीसदी चार्ज निकली, उनमें एनसीपी प्रत्याशी सना मलिक को डबल-ट्रिपल ज्यादा वोट निकल रहे थे. स्वरा ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर दिन भर चलने वाली ईवीएम मशीन 99 फीसदी चार्ज कैसे हो सकती हैं? उन्होंने कहा कि वो रिकाउंटिंग के लिए चुनाव आयोग को लिख रहे हैं.
 

- अणुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी की सना मलिक ने लगातार बढ़त बनाई हुई है. वह 3378 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं फहाद अहमद दूसरे नंबर पर हैं.  

Advertisement

- अणुशक्ति नगर सीट पर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद करीब 1500 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 19 में से 18 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. इसको लेकर स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाया है. स्वरा ने X पर पूछा कि पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99 फीसदी कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99 फीसदी चार्ज मशीनें खुलीं, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?

-  स्वरा भास्कर के पति फहाद की बढ़त का अंतर बढ़ गया है. वो एनसीपी की सना मलिक से 6419 वोटों से आगे चल रहे हैं.

- फहाद अहमद की जीत का अंतर कम हुआ है. फिलहाल फहाद 711 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अबतक कुल 7430 वोट मिले हैं, जबकि सना मलिक को 6719 वोट मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर मनसे है.

- अणुशक्ति नगर सीट से स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद 1700 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं नवाब मलिक की बेटी सना मलिक दूसरे नंबर पर हैं. 
 

- सुबह आठ बजे से अणुशक्ति नगर सीट की वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

- इस बार अणुशक्ति नगर सीट पर 54 फीसदी मतदान हुआ, जोकि पिछली बार के विधानसभा चुनाव से कम है. 2019 में यहां 55.27 फीसदी मतदान हुआ था. 

- महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर एक ही दिन 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी.

इस सीट को चुनावी राजनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ये सीट नवाब मलिक के दबदबा माना जाता है. वो कई बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा, जब वो जेल से रिहा हुए तो अजित गुट वाली एनसीपी में चले गए. इसी वजह से इस बार उनकी बेटी सना मलिक को उतारा गया है. 

पहले सपा में थे फहाद अहमद

ये सीट सुर्खियों में तब और ज्यादा आई, जब शरद पवार ने स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को यहां से टिकट दे दिया. फहाद पहले समाजवादी पार्टी में थे, लेकिन जब इंडिया ब्लॉक में सपा को ज्यादा सीटें नहीं मिलीं तो फिर फहाद को शरद पवार की एनसीपी ने उतार दिया.  

चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी खूब बयानबाजी

अणुशक्ति नगर सीट पर चुनाव प्रचार में काफी बयानबाजी भी हुई. जहां फहाद ने सना मलिक पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वो नवाब मलिक की बेटी हैं, बस इसीलिए उन्हें टिकट मिल गया. वहीं सना ने पलटवार करते हुए कहा था कि किसी नेता की बेटी होना बेहतर है किसी एक्स्ट्रेस का पति होना. 

Live TV

Advertisement
Advertisement