scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: MNS ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, माहिम से चुनाव लड़ेंगे अमित ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्टी जारी की है. इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं. राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को माहिम सीट से मैदान में उतारा है.

Advertisement
X
एमएनएस चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम से लड़ेंगे चुनाव (File Photo)
एमएनएस चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम से लड़ेंगे चुनाव (File Photo)

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्टी जारी की है. इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं. सबसे अहम बात यह है कि एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को उनके गृह क्षेत्र माहिम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. अमित ठाकरे अपने चचेरे भाई आदित्य ठाकरे के बाद चुनावी मैदान में उतरने वाले दूसरे ठाकरे होंगे.

Advertisement

राज ठाकरे के नेतृत्व में सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पार्टी नेताओं ने निर्वाचन क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों की रिपोर्टें देखने के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की थी. चर्चा का मुख्य केंद्र उन निर्वाचन क्षेत्रों में मजबूत उम्मीदवारों को खड़ा करना था, जहां जीतने की संभावना अधिक हो.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पुलिस ने गढ़चिरौली में ढेर किए 5 नक्सली, विधानसभा चुनाव प्रभावित करने का था प्लान

खासतौर पर, माहिम निर्वाचन क्षेत्र से अमित ठाकरे के उम्मीदवार बनाए जाने की संभावनाओं को लेकर ध्यान केंद्रित था. हालांकि, इस मामले में अंतिम निर्णय राज ठाकरे के हाथ में था, जिन्होंने बेटे को माहिम से मैदान में उतारने का फैसला किया.

अमित ठाकरे की संभावित भूमिका को लेकर पार्टी के भीतर तनाव भी पैदा हुई. खासतौर से वरिष्ठ मनसे नेता और पूर्व विधायक नितिन सरदेसाई इसको लेकर नाराज हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सरदेसाई इस बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि, सूत्रों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पहले ही राज ठाकरे को इसकी जानकारी दे दी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बंटेंगे तो कटेंगे' दांव से ही बीजेपी को मिलेगी महाराष्ट्र चुनाव में जीत? अंजना के साथ देखें हल्ला बोल

माहिम निर्वाचन क्षेत्र पर ऐतिहासिक रूप से एमएनएस और शिवसेना के बीच करीबी मुकाबला देखा गया है, जिसमें एमएनएस ने 2009 में माहिम की कमान भी संभाली थी. 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में, एमएनएस के उम्मीदवारों ने शिवसेना के सदा सरवणकर को कड़ी टक्कर दी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement