scorecardresearch
 

बीजेपी के 148, शिंदे के 80 और अजित पवार के 52 उम्मीदवार... महाराष्ट्र चुनाव के लिए महायुति की सीट फाइनल

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. इस बार राजनीतिक गणित अलग है. कारण, शिवसेना और एनसीपी दो फाड़ हो चुकी हैं. साथ ही राज्य में इस बार मुख्य रूप से दो गठबंधन चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर महायुति में सीट शेयरिंग फाइन हो गई है (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर महायुति में सीट शेयरिंग फाइन हो गई है (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है. चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में नामांकन के आखिरी मंगलवार को महायुति में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल होने के साथ ही सभी दलों को नेताओं ने नामांकन कर दिया है. बीजेपी के 148, शिवसेना (शिंदे) के 80, अजित पवार की शिवसेना के 52 और गठबंधन में शामिल अन्य दलों के 6 नेताओं ने नामांकन किया. कुल 287 सीटों पर घोषणा हो गई. इनमें से शिवड़ी विधानसभा सीट शिंदे शिवसेना ने एमएनएस को समर्थन दिया है. वहीं मालेगांव सीट अजित पवार की पार्टी के हिस्से आई थी, जिस पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है.

Advertisement

किस पार्टी की वर्तमान स्ट्रेंथ क्या है 

महाराष्ट्र विधानसभा की वर्तमान तस्वीर की बात करें तो बीजेपी के 103, शिवसेना (शिंदे) के 40 और एनसीपी (अजित पवार) के 40 और बहुजन विकास अघाड़ी के तीन विधायक हैं. वहीं, महा विकास अघाड़ी की बात करें तो कांग्रेस के 43, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और एनसीपी (शरद पवार) के 13 विधायक हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो, एआईएमआईएम के दो, पीजेपी के दो, एमएनएस, सीपीएम, शेकाप, स्वाभिमानी पार्टी, राष्ट्रीय समाज पार्टी, महाराष्ट्र जनसुराज्य शक्ति पार्टी, क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी के एक-एक विधायक हैं.

मैदान में मुख्य रूप से दो गठबंधन आमने-सामने

महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी ने मिलकर महा विकास अघाड़ी का गठन किया था. इस बार के महाराष्ट्र चुनाव में मुकाबला पार्टियों के बजाय दो गठबंधनों के बीच देखने को मिलेगा. सत्तारूढ़ महायुति और महा विकास अघाडी आमने-सामने होंगे. दरअसल, महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन (MVA) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी, जिसमें उसे महायुति पर बढ़त हासिल हुई थी.

Advertisement

20 नवंबर को होना है चुनाव 

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने. जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement