scorecardresearch
 

महाराष्ट्र चुनाव: MNS ने जारी की तीसरी लिस्ट, 13 उम्मीदवारों का ऐलान

पार्टी ने शहादा विधानसभा सीट से आत्माराम प्रधान, वडाला से स्नेहल जाधव, कुर्ला से प्रदीप वाघमारे, ओवला-माजिवडा से संदीप पाचंगे, गोंदिया से सुरेश चौधरी और पुसद से अश्विन जायसवाल पर भरोसा जताया है.

Advertisement
X
एमएनएस चीफ राज ठाकरे (File Photo)
एमएनएस चीफ राज ठाकरे (File Photo)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 13 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने अमरावती से मंगेश पाटिल, नाशिक वेस्ट से दिनकर पाटिल, अहमदपुर-चाकूर से नरसिंग भिकाणे, परली से अभिजीत देशमुख, विक्रमगढ़ से सचिन शिंगड़ा, भिवंडी ग्रामीण से वनिता कथुरे, पालघऱ से नरेश कोरड़ा को टिकट दिया गया है.

Advertisement

इसके साथ ही पार्टी ने शहादा विधानसभा सीट से आत्माराम प्रधान, वडाला से स्नेहल जाधव, कुर्ला से प्रदीप वाघमारे, ओवला-माजिवडा से संदीप पाचंगे, गोंदिया से सुरेश चौधरी और पुसद से अश्विन जायसवाल पर भरोसा जताया है. 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने धनंजय मुंडे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिया है. परली के पूर्व मेयर एनके देशमुख के भतीजे अभिजीत देशमुख को MNS ने उम्मीदवार बनाया है. अभिजीत देशमुख पिछले कई साल से परली की पॉलिटिक्स में सक्रिय हैं.

बता दें कि MNS ने अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में 45 नामों का ऐलान किया था. इसमें पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को उनके गृह क्षेत्र माहिम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारने का ऐलान किया गया था. 

राज ठाकरे के नेतृत्व में इसी सप्ताह की शुरुआत में एक अहम बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पार्टी नेताओं ने निर्वाचन क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों की रिपोर्टें देखने के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की थी. चर्चा का मुख्य केंद्र उन निर्वाचन क्षेत्रों में मजबूत उम्मीदवारों को खड़ा करना था, जहां जीतने की संभावना अधिक हो.

Advertisement

मनसे की तीसरी लिस्ट से पहले बुधवार को शिवसेना (UBT) ने पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें 65 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव लड़ेंगे, जबकि ठाणे सीट से राजन विचारे को टिकट दिया गया है. रत्नागिरि से सुरेंद्रनाथ माने को चुनावी मैदान में उतार गया है. उद्धव गुट की ओर से चालीसगांव सीट से उन्मेश पाटिल, पाचोरा से वैशाली सूर्यवंशी, मेहकर से सिद्धार्थ खरात, बालापुर से नितिन देशमुख, अकोला ईस्ट से गोपाल दातकर, वाशिम से सिद्धार्थ देवले, बडनेरा से सुनील खराटे, रामटेक से विशाल बरबटे पर भरोसा जताया गया है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement