महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के आकड़े लगभग साफ हो चुके हैं. 288 सीटों पर हुए इस चुनाव में बड़े नेताओं की हार-जीत पर सबकी नजरें थीं. चुनाव के दौरान कई बड़े चेहरे मैदान में उतरे, जिनमें से कुछ ने अपनी साख बचाई, तो कुछ को करारी शिकस्त मिली.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के प्रफुल्ल गुदाधे को हराकर अपनी पकड़ मजबूत रखी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कोपरी-पचपखड़ी सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने शिवसेना (UBT) के केदार दिघे को हराया. राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती सीट पर जीत दर्ज की. उन्होंने एनसीपी (शरद पवार गुट) के युगेंद्र पवार को मात दी.
यह भी पढ़ें: कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम? क्या बोले शिंदे, फडणवीस और अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार
पृथ्वीराज चव्हाण की हार
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण सीट से हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के अतुल भोसले ने चव्हाण को 39,000 वोटों के अंतर से हराया. यह नतीजा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं कांग्रेस के नानाभाऊ पटोले, जो साकोली से मैदान में थे, बीजेपी के अविनाश ब्रह्मणकर से पहले पीछे चल रहे थे. लेकिन बाद की गिनती में नानाभाऊ सीट बचाने में कामयाब रहे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के छगन भुजबल ने येवला सीट से एनसीपी (शरद पवार गुट) के माणिकराव शिंदे को हराकर अपनी साख बचाई.
यह भी पढ़ें: "एक रहकर हम और आगे जाएंगे", महाराष्ट्र में बंपर जीत पर PM मोदी का ट्वीट; देखें
शायना एनसी की हार, सना मलिक की जीत
भाजपा की पूर्व नेता शायना एनसी, जो इस बार शिवसेना के टिकट पर चुनावी मैदान में थीं, को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कांग्रेस के नेता अमीन पटेल ने हरा दिया. वहीं, एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने चुनाव में जीत मिली है. उन्होंने एनसीपी (शरद गुट) के फहद अहमद को हराकर अपनी विधानसभा की सीट पक्की की.
यह भी पढ़ें: फडणवीस-शिंदे में तालमेल, महिला वोटर्स का विश्वास... अंजना ओम कश्यप से जानिए महाराष्ट्र में महायुति की जीत के फैक्टर्स
संजय निरुपम का क्या हुआ?
पूर्व कांग्रेस नेता और अब शिंदे गुट के संजय निरुपम इस बार दिंडोशी सीट से मैदान में थे. उनका मुकाबला शिवसेना (UBT) के सुनील वामन प्रभु से था. निरुपम दिंडोशी सीट से चुनाव हार गए हैं. वहीं मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से एनसीपी नेता नवाब मलिक को हार का सामना करना पड़ा. समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी ने उन्हें बड़े अंतर से हराया.
यह भी पढ़ें: 'आज रात या कल तय हो जाएगा महाराष्ट्र का सीएम...', बोले BJP महासचिव विनोद तावड़े
जीशान सिद्दीकी भी हारे
वांद्रे ईस्ट सीट पर एनसीपी के जीशान बाबा सिद्दीकी को शिवसेना (UBT) के वरुण सरदेसाई ने हराया. जीशान दिवंगत NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं. दूसरी ओर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम सीट से चुनाव हार गए हैं, जबकि उनके चचेरे भाई आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से जीत दर्ज की. आदित्य ने शिवसेना (शिंदे गुट) के मिलिंद देवड़ा को हराया.
288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए (NDA) ने बाजी मारी है. एनडीए को 233 सीटें मिली हैं, जिसमें बीजेपी 132 और शिवसेना (शिंदे गुट) 57 सीटें पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रही. वहीं, इंडिया ब्लॉक को सिर्फ 49 सीटें पर संतोष करना पड़ा. शिवसेना (UBT) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद पवार गुट) को 10 सीटें मिली हैं. अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 6 सीटें गईं हैं.