scorecardresearch
 

'हमारा हिंदुत्व लोगों के घरों में चूल्हे जलाता है, बीजेपी का जलाकर राख करता है', उद्धव ठाकरे का बड़ा हमला

उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि भाजपा के वर्तमान नेतृत्व ने पार्टी के पूर्व दिग्गज नेताओं जैसे अटल बिहारी वाजपेयी, प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे के दृष्टिकोण को नकारा है.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे ने बीजपी पर बोला हमला.
उद्धव ठाकरे ने बीजपी पर बोला हमला.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का जारी है. इसी बीच, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा. उन्होंने 'वोटों का धर्मयुद्ध' वाले बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या यह चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करता है. ठाकरे ने कहा, "हमारा हिंदुत्व लोगों के घरों में चूल्हे जलाता है, जबकि भाजपा का हिंदुत्व उन्हें जलाकर राख कर देता है."

Advertisement


दरअसल, ठाकरे ने जिले के डोम्बिवली में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक प्रचार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लोकसभा चुनावों से पहले अपनी पार्टी के चुनावी गान से "जय भवानी, जय शिवाजी" के शब्द हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा, 'देवेंद्र फडणवीस ने 'मतों का धर्मयुद्ध' का आह्वान किया है. मैं चुनाव आयोग से पूछता हूं, क्या धर्मयुद्ध आपके आदर्श आचार संहिता में फिट बैठता है?' 

क्या बोले थे देवेंद्र फडणवीस

फडणवीस ने पुणे में शुक्रवार को एक रैली में कहा था कि कुछ इस्लामी विद्वान ने महायुति सरकार के खिलाफ "वोट-जिहाद" की अपील की है, जिसके जवाब में उन्होंने "मतों का धर्मयुद्ध" का आह्वान किया था. ठाकरे ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अब यह पार्टी अवसरवादी नेताओं से भरी हुई है जो बाहर से आए हैं. उन्होंने कहा, "वह भाजपा, जो अपने कार्यकर्ताओं की बलिदान और समर्पण से बढ़ी, अब वह एक हाइब्रिड बन गई है, जो अवसरवादी राजनीति का प्रजनन स्थल बन चुकी है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024... MVA और महायुति दोनों के सामने कई चुनौतियां, गठबंधन में कौन साबित होगा कमजोर कड़ी?

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के वर्तमान नेतृत्व ने पार्टी के पूर्व दिग्गज नेताओं जैसे अटल बिहारी वाजपेयी, प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे के दृष्टिकोण को नकारा है. उन्होंने भाजपा पर "गुजराती-मराठी विभाजन" को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा नेतृत्व द्वारा कॉर्पोरेट हितों को प्राथमिकता दी जा रही है. ठाकरे ने भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने ठाणे जिले में नगर निगमों को लूटा है.

राजनाथ सिंह ने उद्धव पर बोला हमला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निराशा जताते हुए उन पर राजनीतिक सत्ता के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता करने का आरोप लगाया. 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव से पहले पुणे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, "मेरे मन में दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के लिए बहुत सम्मान है. लेकिन जिस तरह से उद्धव जी ने सत्ता के लिए सिद्धांतों को ताक पर रख दिया, उससे मुझे बहुत दुख हुआ है. सरकार बनाना कोई बड़ी बात नहीं है. सच्चा नेता वह होता है जो मुश्किल समय में भी सिद्धांतों से विचलित नहीं होता."

Live TV

Advertisement
Advertisement