scorecardresearch
 

अब सरकारी स्कीम के तहत होगा हाजी अली और दीवानशाह का दौरा, महाराष्ट्र सरकार की पहल

महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने अल्पसंख्यकों को सौगात देते हुए उनके धार्मिक स्थलों को भी तीर्थ दर्शन योजना में शामिल कर लिया है. जिन स्थानों को शामिल किया गया है उनमें मुंबई की हाजी अली दरगाह प्रमुख है.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस/एकनाथ शिंदे (File Photo)
देवेंद्र फडणवीस/एकनाथ शिंदे (File Photo)

महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले अल्पसंख्यकों के तीर्थ स्थलों को भी तीर्थ दर्शन योजना में शामिल कर लिया है. शिंदे सरकार के इस फैसले को विधानसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यकों के लिए बड़े कदम की तरह देखा जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में एक चरण के तहत 20 नवंबर को चुनाव होना है.

Advertisement

चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले 15 अक्टूबर को जारी प्रस्ताव के मुताबिक सरकार ने राज्य के 95 और महाराष्ट्र के बाहर के 15 पवित्र स्थलों को इस योजना में शामिल किया है. लिस्ट में मुस्लिम, पारसी, बौद्ध और जैन अल्पसंख्यकों के पवित्र स्थल शामिल हैं. मुस्लिम पवित्र स्थलों में मुंबई की हाजी अली दरगाह, कल्याण की हाजी मलंग दरगाह और भिवंडी की दीवानशाह दरगाह शामिल हैं.

सपा विधायक ने कहा चुनावी हथकंडा

सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक रईस शेख ने कहा कि महायुति सरकार का यह फैसला राजनीतिक लाभ के लिए किया गया चुनावी हथकंडा है. जब जुलाई में इस योजना की शुरुआत की गई थी तो मैंने तुरंत सरकार से पूछा था कि राज्य में मुसलमानों के लिए एक भी पवित्र स्थान इस योजना में शामिल क्यों नहीं किया गया है.

Advertisement

सपा MLA का दावा- CM को लिखा था पत्र

एसपी विधायक रईस शेख ने कहा,'मैंने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर तीन पवित्र स्थानों को योजना में शामिल करने की मांग की थी. मुझे खुशी है कि मुसलमानों के इन तीन पवित्र स्थानों को शामिल कर लिया गया है.'

'सरकार की असली मंशा सामने आई'

शेख ने आगे कहा,'अल्पसंख्यक समुदायों के पवित्र स्थलों को अंतिम समय में शामिल करना सरकार की मंशा को उजागर करता है. महाराष्ट्र संतों की भूमि है. सूफी संतों की राज्य में कई दरगाहें हैं, जहां हिंदू भी जाते हैं. हाजी मलंग और हाजी अली जैसी दरगाहें राज्य में हैं. इतने समृद्ध इतिहास के बावजूद सरकार ने उन्हें पहली सूची में शामिल नहीं किया, जो उनकी असली प्रकृति को दर्शाता है.'

महाराष्ट्र के बार सिर्फ अजमेर दरगार शामिल

बता दें कि जुलाई में महायुति सरकार ने महाराष्ट्र के बाहर के 73 धार्मिक स्थलों के साथ ही मुस्लिमों को छोड़कर कई धर्मों के 66 पवित्र स्थलों को सूची में शामिल किया था. महायुति सरकार ने महाराष्ट्र के बाहर की सूची में केवल राजस्थान में अजमेर दरगाह को शामिल किया है.

स्कीम से बुजुर्गों को मिलता है ये फायदा

दरअसल, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सरकार 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 30 हजार रुपये आवंटित करेगी. हालांकि, इसके लिये यह शर्त है कि परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिये.

Advertisement

इन धर्मों के धर्मस्थल भी किए शामिल

जैन समाज में गुजरात का पालीताना, गुजरात में शंखेश्वर तीर्थ और नागपुर के रामटेक जैन मंदिर को शामिल किया गया है. वहीं, पारसी पवित्र स्थानों में गुजरात के उदवाड़ा में ईरानशाह अताश बेहराम, गुजरात में पाक अंजुमन नवसारी अताश बेहराम, गुजरात में कदमी अताश बेहराम, गुजरात में मोदी अताश बेहराम को शामिल किया गया है. साथ ही बौद्ध पवित्र स्थान में यूपी के कुशीनगर में स्थित गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थल, बिहार के राजगीर में गौतम बुद्ध साधना भूमि, बिहार के सारनाथ में गौतम बुद्ध की पहली बार धर्म की शिक्षा का स्थल, और रायगढ़ की बाबासाहेब अम्बेडकर की जन्मस्थली शामिल है. वहीं, ईसाई पवित्र स्थान में तमिलनाडु में वेलंकन्नी को शामिल किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement