scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: हिंगोली में अधिकारियों ने ली अमित शाह के हेलीकॉप्टर की तलाशी, चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे गृह मंत्री

हेलीकॉप्टर के अंदर अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच करने का वीडियो पोस्ट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी निष्पक्ष चुनाव में विश्वास करती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.

Advertisement
X
हिंगोली में अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच की गई
हिंगोली में अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच की गई

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी पारा हाई है. ऐसे में विपक्षी नेताओं के बैग की जांच को लेकर उठे विवाद के बीच चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच की.

Advertisement

दरअसल, अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके बैग और हेलीकॉप्टर की जांच की.

हेलीकॉप्टर के अंदर अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच करने का वीडियो पोस्ट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी निष्पक्ष चुनाव में विश्वास करती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.

उन्होंने ट्वीट किया, "आज महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में मेरे चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की. बीजेपी निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास करती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है. हम सभी को एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में योगदान देना चाहिए और भारत को दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपना कर्तव्य निभाना चाहिए."

Advertisement

दरअसल, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के साथ ही चुनाव अधिकारी मतदाताओं को लुभाने के लिए उपहार और नकदी के वितरण को रोकने के लिए नियमित रूप से औचक निरीक्षण करते हैं. 

उद्धव ठाकरे ने चेकिंग पर उठाए थे सवाल

ऐसे में यह घटनाक्रम सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच बयानबाजी के बीच हुआ है, जब शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए यवतमाल पहुंचने के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा उनके बैग की तलाशी लेने का वीडियो शेयर किया था.

इस वीडियो में उन्हें चुनाव अधिकारियों से पूछते हुए दिखाया गया है कि क्या उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग की जांच की है? उन्हें अधिकारियों से यह पूछते हुए भी सुना जा सकता है कि क्या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बैग की जांच करते हैं, जब वे चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए महाराष्ट्र आते हैं.

उद्धव ने अधिकारियों से कहा, "आप अपनी जिम्मेदारी का पालन कर रहे हैं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा. जिस तरह से आपने मेरे बैग की जांच की, क्या आपने पीएम मोदी और अमित शाह के बैग की जांच की?" 

Advertisement

असली शिवसेना बीजेपी के साथ: अमित शाह

महाराष्ट्र यवतमाल में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "एक तरफ उद्धव जी कहते हैं कि मेरी शिवसेना (शिवसेना-यूबीटी) असली शिवसेना है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या असली शिवसेना कभी औरंगाबाद का नाम बदलकर शंभाजी नगर करने का विरोध कर सकती है? उद्धव बाबू, आपकी सेना सिर्फ उद्धव सेना है और असली शिवसेना बीजेपी के साथ है."

Live TV

Advertisement
Advertisement